
– महिला के 14 टुकड़े करने वाली कुल्हाड़ी व बाइक बरामद
– आरोपी सर्वेश यादव से राज खुलवाने को हो रही पूछताछ
किशनी/मैनपुरी- दिल दहलाने वाली घटनाओं को अंजाम देने वाले साइको किलर सर्वेश यादव से पुलिस ने राज उगलवाये। इसके लिए पुलिस ने न्यायालय से दो दिन के रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की। पुलिस ने महिला पूती देवी के टुकड़े करने वाली कुल्हाड़ी, बाइक और हड्डियां बरामद की हैं। इटावा जिले के भर्थना के कृष्णानगर में रहने वाली विधवा पूती देवी को 20 सितंबर को क्षेत्र के बरुआ नदी निवासी सर्वेश यादव पुत्र रामसनेही यादव आवास दिलाने के नाम पर साथ ले आया था। गांव लाकर सर्वेश ने अपने मामा सन्तोष कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी न0 परसादी थाना बिधूना जिला औरैया के साथ पूती देवी पर शादी करने का दबाब बनाया। पूती देवी के विरोध करने पर उसने उसकी खेत पर ही हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए थे।
दस अक्टूबर को आवारा कुत्तों के द्वारा एक नरमुण्ड खोदकर निकालने पर मामले में सरगर्मी बढ़ी। जिस पर जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय नेे एक सप्ताह पूर्व मामले में विशेष रुचि दिखाते हुए पुलिस से सर्वेश व उसके मामा सन्तोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की थी। एसपी अजय कुमार ने बताया था कि आरोपी को ऐसे अपराध करने का शौक है। वह ऐसी कई हत्याओं को सीरियल किलर की तरह अंजाम दे चुका है। आरोपी सर्वेश ने अपनी मां की हत्या करने की बात भी कबूली थी। पिछले बुधवार को सर्वेश के धान के खेत में मृतका पूती देवी के सिर के बाल, हड्डियां और ब्लाउज के टुकड़े मिले थे। एसपी अजय कुमार ने बरुआ नदी में सर्वेश के खेत में खुदाई कराई थी। जिसमें हड्डियों के टुकड़े मिले थे। मृतका के देवर और बच्चों ने कपड़ों के आधार पर शिनाख्त की थी। ग्रामीणों द्वारा साइको किलर की कई घटनाओं के अंजाम देने की बात पुलिस को बताई गई।
जिस पर पुलिस ने सर्वेश से उसके सीने में दफन राज खुलवाने की तैयारी की। थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने जेल में निरुद्ध सर्वेश यादव को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अर्जी दी। न्यायालय ने आरोपी सर्वेश को दो दिन के रिमांड की अनुमति दी। जिस पर पुलिस मंगलवार को सर्वेश को जेल से अभिरक्षा में लेकर आई। पुलिस सर्वेश को बरुआ नदी ले गयी। जहां उसने घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने सर्वेश की निशानदेही वाली जगह पर गड्ढा खुदवाकर मृतका पूती की हड्डियों के टुकड़े बरामद किए। आरोपी सर्वेश ने अपनी घर की छत से पूती के टुकड़े करने वाली कुल्हाड़ी व बहनोई आदेश निवासी मईखेड़ा के यहां से बाइक बरामद कराई।
रिमांड के समय थानाध्यक्ष अजीत सिंह, थानाध्यक्ष एलाऊ सुरेशचंद्र शर्मा, सर्विलांस प्रभारी जोगिंदर सिंह, एसएसआई जैकब फर्नांडीज मौजूद रहे। थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि आरोपी सर्वेश को रिमांड पर लाकर उससे घटनाओं के बारे में पूछताछ की गयी। पूती देेवी के साथ हुई घटना केे साक्ष्य मिल जाने के कारण पुलिस ने मंगलवार को ही उसे जेल में दाखिल कर दिया।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट