मैनपुरी : राजस्व टीम ने नाप जोख कर चकरोड मुक्त कराया

भोगांव/मैनपुरी। ग्राम सभा अलीपुर खेड़ा के नाका रोड स्थित श्री शोभा दास महाराज घड़ी वाले मंदिर परिषद तक चकरोड दबंगों द्वारा ना पढ़ने देने को लेकर ब्लाक प्रमुख सहित लोगों ने शिकायत उप जिलाधिकारी से किए जाने पर पैमाइस के आदेश उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार को दिए। मालूम हो किविकासखण्ड सुल्तानगंज के ग्राम आलीपुर खेड़ा के नाका रोड़ स्थिति श्री शोभादास महाराज मढ़ी बाले बाबा मन्दिर परिसर तक 600 मीटर चकरोड दबंगों द्वारा नही।

पड़ने दे रहे थे जिसको लेकर ब्लॉक प्रमुख अस्मिता राजपूत, जिला पंचायत सदस्य सपना वर्मा, जितेंद्र लोधी, ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश वर्मा, अनीता देवी आदि ने उपजिलाधिकारी भोंगाँव को शिकायती पत्र दिया था जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने उन्होंने टीम बनाकर जिसमें कानूनगो शैलेश कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल प्रज्ञा दीप शाक्य नाप जोख कर चकरोड डलवाये जाने के आदेश दिए गए थे। सोमवार को कब्जे को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद को पुलिस प्रशासन ने मिलकर सुलझाया व चकरोड को कब्जे से मुक्त कराया गया।

इस मौके पर टीटू लोधी, अभिलाख सिंह राजपूत, बबलू दीक्षित, ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश वर्मा, अवनीश राजपूत, नीटू सुनार, सुधीर राजपूत, प्रेमचन्द्र राजपूत, अहिवरन सिंह प्रजापति, विपिन कश्यप, माया प्रकाश दीक्षित, नवल सक्सेना, प्रमोद राजपूत, महेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें