पंजाब: बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल वैन में लगी आग, 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे

संगरूर.  यहां शनिवार दोपहर एक स्कूल वैन में आग गई। हादसे में 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वैन में 20 के करीब बच्चे सवार थे। आग लगने के बाद बाकी को निकाल लिया गया, लेकिन 4 बच्चे वैन के अंदर तेज लपटों में घिर गए।

पुलिस ने बताया कि सिमरन पब्लिक स्कूल की मारुति वैन बच्चों को छुट्टी होने के बाद लौंगोवाल की तरफ लेकर जा रही थी। रास्ते में गांव केहर सिंह वाली के पास वैन में अचानक आग लग गई। वैन में तैनात स्‍टाफ ने बच्‍चों को निकालना शुरू किया, लेकिन देखते-देखते तेजी से फैली आग ने पूरी वैन को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें फंसे 4 मासूमों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। बच्चों समेत जख्मी ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराय गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक