यूपी में बड़ा हादसा : घाघरा मे नहाने गए जरवल के तीन युवकों की डूब कर मौत

क़ुतुब अंसारी 

जरवल/बहराइच। मंगलवार को दोपहर के समय घाघरा नदी मे नहाने गए तीन नव युवकों की डूब कर मौत हो गई गोताखोरों मदद से एक युवक की लाश निकाली जा सकी है शेष दो युवकों का समाचार प्रेषण तक कुछ पता नही चल सका है।जिसे निकालने के लिए गोताखोर घाघरा नदी को खंगाल रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर के समय जरवल रोड थाना अन्तर्गत जरवल कस्बा के कटरा उत्तरी के रहने वाले कलीम का  बाइस वर्षीय अजीम,अपने दोस्त मोहम्मद रफी(२१)पुत्र अली अहमद व सलमान(20)पुत्र शब्बीर कुछ अन्य दोस्तो के साथ घाघरा नदी मे बरवलिया घाट के निकट नहाने गए थे

तभी एक के बाद एक अधिक पानी मे जाकर डूबने लगे।उनकी चीख पुकार सुन कर पास पड़ोस के लोग जबतक वहाँ डूब रहे लड़कों को बचाने दौड़े टैब तक एक एक करके नदी मई नाहा रहे युवको की घाघरा मे जल समाधि बन गई।उक्त घटना को जब जरवल पुलिस को लगी तत्काल घटना स्थल पर एसडीएम कैसरगंज राजा राम,सीओ डॉ जंग बहादुर,एसओ जरवल रोड बृजेन्द्र पटेल,जरवल चौकी इंचार्ज अभय सिंह समेत नायब तहसीलदार,कानूनगो ने पहुँच कर गोताखोरों को बुलाकर घाघरा मे डूबे बच्चो को ढूंढ़वाना शुरू कर दिया जिसमें अजीम को नदी से बाहर निकाला गया उसे सीएचसी जरवल भेजा गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया शेष दो की तलाश जारी थी समाचार प्रेषण तक अन्य युवकों को निकाला नही जा सका था।मृतकों के परिवारी जनो का रो-रो कर बुरा हाल था।

मंगलवार की दोपहर जरवल के समय नहाने निकले कुछ नवयुवको की घाघरा नदी मे हुई मौत को लेकर गोता खोरो को सभी युवकों को जो भी गोता खोर नदी से निकाल लेगा उसे 2100 रुपए का पुरुष्कार दिया जावेगा।

राजाराम
एसडीएम कैसरगंज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक