
आखिर भूमि विवाद व पुरानी रंजिश के चलते भतीजो की चली गई जान
ज़ैद खान
मोतीपुर/कैसरगंज बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सोहनी बलाईगांव निवासी एक अधेड़ रविवार रात शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी भाभी से झगड़ा कर रहा था। इसी दौरान महिला के सौतेले बेटे ने बीच बचाव किया तो अधेड़ ने भतीजे के गले पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया l जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उसे मेडिकल कालेज बहराइच रे
फर किया गया | मेडिकल कॉलेज बहराइच ले जाते समय रास्ते में ही घायल की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी हमलावर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।प्राप्त सूचना के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहनी बलईगांव निवासी लगभग 45 वर्षीय सुन्दर लाल पुत्र सीताराम रविवार रात शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी भाभी आशियां पत्नी जंगबहादुर से वाद विवाद कर रहा था। इसी दौरान आशिया के लगभग 25 वर्षीय सौतेले बेटे पवन कुमार पुत्र जंगबहादुर ने बीच बचाव किया। इसी दौरान सुंदर ने अपने भतीजे पवन को पीछे से गले पर चाकू मारकर घायल कर दिया। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गया। आनन फानन में घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला दल बल के साथ तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचे। आशिया तहरीर पर सुंदर को नामजद कर हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। रविवार की देर रात में घायल पवन की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
नगर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही कुछ इसी तरह की एक घटना थानाकैसरगंज मे घटित हुई है।जानकारी के मुताबिकथाना कैसरगंज के बिराहिमपुर बेल्हौरा में मजरा दुरदुरूपुर में चाचा ने 8 वर्षीय भतीजे की हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने खुद पुलिस को फोन पर सूचना दी गांव में हत्या के कारणों को लेकर और भी कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुरदुरूपुर गांव का राज पुत्र जीतम उम्र 8वर्ष भाई-बहनों में सबसे बड़ा था रविवार की देर शाम चाचा साहेबदीन और पिता जीतम से लड़ाई की और देर रात चाचा साहेबदीन ने राज पुत्र जीतम का गला दबा कर हत्या कर दी परिजनों ने बताया कि राज के पिता जीतम और चाचा साहेबदीन का जमीन का विवाद चल रहा था दायर रात विवाद समाप्त होने पर जीतम घर में सोने चला गया था। और तीन बच्चो समेत राज बाहर चारपाई पर लेटा था इसी बीच रात में अकेला पाकर चाचा साहेबदीन में राज की गला दबाकर हत्या कर दी।पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।