मेरठ । जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बुधवार को कैंची कारखाने का छज्जा गिरने से मलबे के नीचे नौ मजदूर दब गए। पुलिस और नगर निगम की टीम ने पहुंच कर सभी मजदूरों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी है। घटना के बाद से कारखाने का मालिक फरार है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर में जामिया मस्जिद के सामने हाजी शमसुद्दीन का वर्षों पुराना कैंची का कारखाना है। क्षेत्र के निवासियों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से कारखाने के छज्जा को ऊंचा उठाने के लिए जैक की मदद ली जा रही थी। ठेकेदार के कई मजदूर भवन की नींव में सैकड़ों जैक लगाकर इमारत को ऊंचा उठाने का काम कर रहे थे।
बुधवार को काम के दौरान बैलेंस बिगड़ गया और कारखाने का छज्जा भरभरा कर नीचे काम कर रहे नौ मजदूरों पर जा गिरा।तेज धमाके के साथ छज्जा गिरने की आवाज सुनते ही क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया।क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से मलबा हटवाया और उसके नीचे दबे सभी मजूदरों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना के बाद से कारखाने का संचालक मौके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।