मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा-AAP अगर जीती तो EVM ठीक अगर बीजेपी जीती तो खराब’

 

नई दिल्ली:  दिल्ली की जनता इस बार सत्ता किसे सौंप रही है इसका अहम चरण यानि वोटिंग तो 8 फरवरी को संपन्न हो गयी है उसके तुरंत बाद पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े सामने आए जिसके मुताबिक तमाम पोल्स में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता हासिल करती दिख रही है, इसको लेकर तमाम कयासबाजियां शुरु हो गई हैं।

मतदान के अगले दिन आम आदमी पार्टी ने पोलिंग प्रतिशत जारी नहीं किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘पूरी तरह चौंकाने वाला” करार देते हुए रविवार को सवाल किया कि मतदान खत्म होने के कई घंटों बाद भी आयोग आकंड़े जारी क्यों नहीं कर रहा है?

वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज मनोज तिवारी का कहना है AAP वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही हैं। अभी से इनको EVM को दोष देने की बेचैनी बनी हुई है। ये एग्जिट पोल तीन बजे तक का है, उसके बाद 7-7:30 बजे तक वोटिंग हुई। भाजपा 48+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है।

हम तो यही बोल रहे हैं कि EVM का रोना क्यों रो रहे हो। मतलब AAP अगर जीत गई तो EVM ठीक है और अगर भाजपा जीत गई तो EVM खराब है। झारखंड में हम नहीं जीत पाए बीजेपी वाले तो हमने EVM को दोष दिया है क्या? अपने कर्मों को दोष दो।

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव को लेकर किए गए सभी एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को बहुमत से ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है। आप पार्टी की सीटों का तो नुकसान हो रहा है लेकिन वह आसानी से सरकार बनाती दिख रही है वहीं ने इस बार अपनी सीटों में खासा इजाफा किया है लेकिन दिल्ली में उसकी सरकार बनती नहीं दिख रही है।

टाइम्स नाउ-आईपीएसओएस के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 44 सीटें, बीजेपी को 26 और कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है।