लालू प्रसाद की सजा पर बोले तेजस्वी समेत कई नेता- जैसी करनी, वैसी….

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ अवैध निकासी मामले में 5 साल की सजा और 60 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव के छोटे बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे.

तेजस्वी ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन ये भी देश का पहला मामला है कि एक जैसे केस को 6 केस बनाया गया है और सभी की अलग-अलग सुनवाई और सजा हुई है. हम अपने इन सभी पक्षों को हाईकोर्ट में रखेंगे.

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भीं जम कर कसा तंज

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 5 साल की सजा सुनाई है. साथ ही जेल और 60 लाख जुर्माने का भी ऐलान किया है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी.
निजी दौरे पर छपरा पहुंची उप मुख्यमंत्री ने चारा घोटाला मामले में लालू यादव की उम्र को देखते हुए नरमी बरते जाने के सवाल पर कहा कि इंसान जैसा कर्म करता है वैसा ही फल मिलता है. अगर मैं भी कुछ ऐसा करूंगी तो इसकी सजा मुझे भुगतनी पड़ेगी.

वहीं पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और वर्तमान मंत्री रामसूरत राय के बीच चल रहे वाक युद्ध को लेकर रेणु देवी ने कहा कि एनडीए में सभी दल एकजुट है, कहीं कोई समस्या नहीं है. पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा द्वारा मंत्री रामसूरत राय के विरुद्ध आरोप प्रत्यारोप पर उन्होंने कहा कि कोई समस्या नहीं है. एनडीए सरकार और बिहार बीजेपी एकजुट है.

गौरतलब है कि रांची में सीबीआई के विशेष जज एसके शशि ने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी माामले में लालू यादव को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है.

डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी: 

डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के इस मामले में पशुओं को फर्जी रूप से स्कूटर पर ढोने की कहानी है. यह उस वक्त का देश का पहला मामला माना गया, जब बाइक और स्कूटर पर पशुओं को ढोया गया हो. यह पूरा मामला 1990-92 के बीच का है. इस मामले में अब लालू को 5 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें