माया का  भाजपा और कांग्रेस पर करारा तंज, कहा-दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के सभी याचिका खारिज करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को एक ही थैली के चट्टे-बट्टे बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों पर सत्ता मिलने के बाद भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो बोफोर्स तोप का घोटाला हुआ और अब केंद्र में बीजेपी है तो राफेल डील में गड़बड़ी हुई है। मायावती ने कहा कि देशहित में अब केंद्र सरकार सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर रक्षा सौदों की खरीद में एक दीर्घकालीन व पारदर्शी नीति बनाए ताकि रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार न हो।

रक्षा सौदों के लिए दीर्घकालीन पारदर्शी नीति बनाकर देश की छवि धूमिल होने के साथ-साथ ऐसे मामलों में कोर्ट कचहरी कि मजबूरी से भी बचा जा सकता है। मायावती ने कहा कि भाजपा को देश की शीर्ष अदालत के इस फैसले से बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही उन्होंने देश में रक्षा सौदों में सुधार करने की सलाह भी दी है।  बहुजन समाज पार्टी को इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे नतीजों की उम्मीद थी, वैसे नतीजे सामने नहीं आए। ऐसे में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद वहां के प्रभारी रामअचल राजभर और प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवर को हटा दिया है। इसके साथ ही बसपा की मध्यप्रदेश कार्यकारिणी भी भंग कर दी गई है।

मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम को मध्यप्रदेश का प्रभारी और डीपी चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। बसपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रहे रामअचल राजभर अब बिहार का काम देखेंगे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें