मायावती ने कहा- BJP की राजनीति ऐसी, कि रोजगार छीन मुफ्त राशन देकर जता रही एहसान

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव लगभग कई जिलों में समाप्त हो चुका है, लेकिन अभी अब वो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। यूपी में महज एक चरण की वोटिंग बची हुई है। आखिरी मतदान 7 मार्च को होना है। आखिरी चरण के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इस बिच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोला है।

BSP मायावती का भाजपा पर हमला

बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साघते हुए ट्वीट किया है। मायावती ने अपने ट्वीट में भाजपा से सवाल किया है कि यह कैसी राजनीति है जिसमें रोटी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका देकर एहसान जता रहे है बल्कि यह तो कर्तव्य है

सरकारी राशन एहसान नही, कर्तव्य है- बसपा

यूपी में भाजपा कोरोना की मुफ्त वैक्सीन और फ्री राशन को मुद्दा बना रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा इसके जरीए जनता को जम कर लुभा रही है। लिहाजा, बसपा ने सीधे भाजपा के इसी एजेंडा पर हमला किया है।

आखिरी चरण पर प्रत्याशी लगा रहे जी-जान

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा कोरोना वैक्सीन व पीड़ितों को राशन देने को यूपी में चुनावी स्वार्थ की ख़ातिर भुनाने में लगी हुई है, जबकि यह उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह बेसहारा बने नागरिकों की मदद करे। यह कर्तव्य है एहसान नहीं, किन्तु रोजी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका यह कैसी अजब राजनीति?

हिंसा में नही गवाना अपना संयम- मायावती

इससे एक दिन पहले गुरुवार को भी मायावती ट्वीट कर कहा कि यूपी में अब तक पाँच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण आदि के हथकण्डे पर उतर आए हैं, जिससे लोगों को अपना संयम नहीं खोना है बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है।

जुमलेबाजी से दूर रहना है- बसपा

मायावती ने गुरुवार को ही दूसरा ट्वीट कर कहा कि महिला सम्मान व लोगों को सुरक्षा एवं आत्म-सम्मान के साथ रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ही अच्छी सरकार की पहचान है, जिस मामले में केवल बीएसपी का रिकार्ड ही बेहतरीन रहा है। यह याद रखने की बात है ताकि आने वाला समय भी, वर्तमान की तरह, संकट व जुमलेबाजी के चक्रव्यू में ही न फंसा रह जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें