अवैध कॉलोनी पर एमडीए ने चलाया ‘पीला पंजा’

कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों में मचा हड़कंप

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
मेरठ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी पर पीला पंजा चला दिया। इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों का कहना है, यह एक्शन उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 के अंतर्गत किया गया।

जानकारी देते हुए जोन सी के जोनल अधिकारी अरूण शर्मा ने बताया, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अवर अभियन्ता उमा शंकर सिंह, थाना जानीखुर्द पुलिस बल तथा प्राधिकरण के मेट, सुपरवाइजर उपस्थित रहें। बताया, ओमपाल सिंह व परमेन्द्र द्वारा खसरा संख्या-257, 276 व 274 ग्राम पेपला निकट मुर्गी फार्म भोला रोड पर लगभग 25,000 वर्ग मीटर में बाउण्ड्रीवाल करके भूमि प्लेन किया गया। बिल्डरों ने विकास कार्य शुरू कराते हुए सड़क बनाने आदि का निर्माण हेतु मिट्टी फलाए जाने का कार्य किया। बताया, प्राधिकरण द्वारा उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 ( यथा संशोधित) के प्राविधानों के अन्तर्गत 25 जनवरी को ध्वस्तीकरण आदेश पारित करने के उपरान्त सोमवार को अवैध रूप से विकसित की गयी कॉलोनी के अन्दर सड़क, वाउण्ड्रीवाल एवं प्लाटिंग की वाउण्ड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें