मी टू : अब जाने में निर्देशक राजकुमार हिरानी पर लगा यौन शोषण का आरोप…

फिल्म जगत  में मी टू मूमेंट की आग में लपेटे में  अब संजू, पीके, मुन्नाभाई एमबीबीएस, थ्री इडियट्स जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हिरानी पर पहुंच गई है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोप लगाने वाली महिला उनके साथ फिल्म ‘संजू’ में काम कर चुकी हैं। महिला का कहना है कि हिरानी ने 6 महीने के बीच कई बार उसका यौन शोषण किया है। हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हिरानी के वकील आनंद देसाई के मुताबिक महिला के सभी आरोप गलत हैं।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक

‘महिला ने संजू के को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को भी इस मामले में मेल कर जानकारी दी है। उन्होंने विधु की पत्नी अनुपमा चोपड़ा, स्क्रिप्ट राइटर अभिजात जोशी, विधु की बहन और निर्देशक शेली चोपड़ा को भी मेल में मार्क किया है।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने कहा

‘राजकुमार ने 9 अप्रैल 2018 को भद्दी टिप्पणी की। इसके बाद उन्होंने अपने घर और ऑफिस में जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की।’

महिला ने आगे ये भी कहा, ‘उस वक्त मैं चुप रही क्योंकि मेरे पास चुप रहने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था। जब तक खामोश रह सकती थी तब तक खामोश रही क्योंकि मैं अपनी नौकरी नहीं खोना चाहती थी। अगर हिरानी कहते कि मेरा काम अच्छा नहीं है तो लोग उनकी बात मानते और मेरा भविष्य खराब हो जाता।’

बता दें कि पिछले साल तनुश्री दत्ता के इंटरव्यू के बाद कई महिलाओं ने यौन शोषण पर कई बड़े खुलासे किए हैं।

विधु विनोद चोपड़ा को लिखा ईमेल 
पीड़िता के मुताबिक उन्होंने राजू हिरानी की शिकायत संजू के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा से की थी। पीड़िता ने खुद के साथ हुए शोषण की सारी जानकारी विधु विनोद चोपड़ा को एक ईमेल के जरिए दी थी। वहीं, विधु विनोद चोपड़ा इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

विधु विनोद चोपड़ा ने राजू हिरानी से सभी कनेक्शन खत्म करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि राजू हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के प्रोड्यूसर हैं। वहीं, सूत्रों के मुताबिक इन आरोपों के बाद राजू हिरानी का नाम क्रेडिट्स से हटा दिया गया है।

इन पर भी लग चुका है आरोप 
साल 2018 में बॉलीवुड में मी टू की आंधी की चपेट में कई नाम आए थे। इनमें नाना पाटेकर, साजिद खान, आलोक नाथ जैसे कई बड़े नाम शामिल थे। साजिद खान, नाना पाटेकर का नाम आने के बाद जहां अक्षय कुमार ने उनके साथ हाउसफुल 4 में काम करने से मना कर दिया था। वही, सुपर 30 के डायरेक्टर विकास बहल का नाम आने के बाद सुपर 30 में उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था।

आपको बता दें कि भारत में इस मूमेट की शुरुआत पिछले साल हुई थी जब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकटर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। तनुश्री के मुताबिक साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ यौन शोषण किया था। तनुश्री ने नाना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें