
किरतपुर।श्री देवाशंकर सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज किरतपुर में हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में स्थान प्राप्त करने वाले एवं 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया बहनों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारम्भ लक्ष्मण सिंह विष्ट क्षेत्रीय मंत्री प. उ. प्र. , डॉ छतरपाल अध्यक्ष, राकेश साहनी उपाध्यक्ष , विजय गोयल प्रबंधक , अरविन्द वर्मा कोषाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पूरन सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करके किया । विद्यालय के प्रबंधक विजय गोयल ने हाई स्कूल परीक्षा में 90 प्रतिशत व इससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले भैया अनूप कुमार, अकुल कुमार एवं शिवांग की एक सत्र का शुल्क जमा करने की घोषणा की। हाई स्कूल एवं इंटर बोर्ड की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। तथा 80 प्रतिशत तथा इससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले भैया बहनों को सम्मानित किया गया।