राज्यमंत्री केपी मलिक वन क्षेत्र की सैकड़ों बीघा जमीन को कराएंगे कब्जा मुक्त,सूची तैयार जल्द चलेगा बुलडोजर

मेहंदी हसन

बागपत। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 02, बनते ही अधिकारियों और बुलडोजर ने पूरी तेजी से काम करना शुरू कर दिया है जिससे माफियाओं ओर भूमाफियाओं की नींद हराम हो चुकी है।दरशल योगी के मंत्री मडल में हाल ही में वन उद्धान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बने केपी मलिक ने भी अपने कड़े तेवर दिखाते हुए वन क्षेत्र पर अवैध कब्जे करने वालो की एक सूची तैयार कर ली है जल्द ही जनपद बागपत के सभी वन क्षेत्र को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराया जायेगा।बता दे कि जनपद बागपत के खपराना, मिलाना,फ़ोलादनगर ,बरनावा ,पूरा महादेव,बालेनि बड़ा गांव के वन क्षेत्र की सेकड़ो बीघा जमीन पर लोगों ने अपना कब्जा किया हुआ है।जिकसी राज्य मंत्री केपी मलिक ने अधिकारियों को एक सूची तैयार करने को कहा है जल्द सूची तैयार कर बुलडोजर से वन क्षेत्र को कब्जे मुक्त कराया जायगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें