मिर्जापुर : अपर जिला जज ने सखी वन स्टॉप सेन्टर का किया औचक निरीक्षण

मिर्जापुर। उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्य योजना 2022-23 के तहत जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल के आदेशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के सचिव/अपर जिला जज लाल बाबू यादव ने क्षयरोग अस्पताल प्रागंण में स्थित वन स्टॉप सेन्टर मीरजापुर का औचक निरीक्षण किया।

दौरान निरीक्षण सेन्टर में केन्द्र प्रबन्धक श्रीमती पूजा मौर्या, कम्प्यूटर आपरेटर श्रीमती रोमी सिंह, केस वर्कर / स० कार्यकर्ता श्रीमती राधिका सिंह, मल्टीपरपज स्टॉफ शशिकला उपस्थित थी। अन्य मनोसामाकि परामर्श दाता श्रीमती प्रियंका सिंह, पैरामेडिकल नर्स श्रीमती सीता सिंह के बारे में बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान में मड़िहान क्षेत्र में गई हुई है।

वन स्टॉप सेन्टर में कुल 8 सीसी कैमरे, सही हालत में पाये गये। सेन्टर में कोई भी प्रवासित महिला नहीं पाई गई है। सेन्टर में प्रवासित महिलाओं के लिए दो चौकी, विस्तर, कम्बल व खाने के बर्तन व्यवस्था है किन्तु पर्याप्त नहीं है। सेन्टर में पंजिकाओं एवं पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया। केन्द्र प्रबन्धक श्रीमती पूजा मौर्या द्वारा अवगत कराया गया कि सेन्टर में कुल 11 महिलाओं/बालिकाओं को नियमानुसार महिला सेल्टर होम मड़िहान एवं बालिका सेल्टरहोम सोनभद्र में प्रवासित कराया गया है। उन्होने यह भी बताया वेतन/मानदेय एक वर्ष से नहीं मिल रहा है। केन्द्र प्रबन्धक को निर्देशित किया गया वेतन/मानदेय बावत जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी को अविलम्ब पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें