मिर्जापुर: निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

मिर्जापुर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों में अपना नाम दर्ज कराने, मृतक/शिफ्टेड मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाये जाने एवं किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में संशोधन हेतु फार्म – 6, 7, 8 सम्मिलित किये जाने हेतु रविवार को विशेष अभियान दिवस को रोल प्रेक्षक/मंडलायुक्त डा0 मुथुकुमार स्वामी बी द्वारा 396- मीरजापुर विधानसभा के अन्तर्गत सेन्ट मैरिज स्कूल बरोधा कचार के बूथ संख्या 404, 405, 406, 407 एवं जीडी बिनानी पीजी कालेज भरुहना के बूथ संख्या 415, 416 एवं 417 का निरीक्षण किया गया।

0 मंडलायुक्त ने जनपद के समस्त नागरिकों से की अपील

निरीक्षण के दौरान सभी बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर उपस्थित पाये गये। मंडलायुक्त ने जनपद के समस्त नागरिकों से विशेष रूप से अपील की गयी है कि 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं व महिला मतदाताओं जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है वे अपना फार्म-6 भरकर अपने सम्बन्धित बी०एल०ओ० अथवा अपने स्कूल/कालेज में दिनांक 8 दिसम्बर 2022 तक अवश्य जमा कर सकते है अथवा आन-लाईन पोर्टल www.nvsp.in, www.voterportal.eci.gov.in एवं मोबाइल एप्लीकेशन Voter helpline के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकते है ताकि उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके।

इसके साथ ही मंडलायुक्त द्वारा यह भी अपील की गयी कि जिन मतदताओं द्वारा अधार नम्बर मतदाता सूची से लिंक नहीं कराया गया है वे अपना आधार नम्बर अपने बी०एल०ओ० को फार्म-6बी भरकर उपलब्ध करा दें अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये अथवा आन-लाईन पोर्टल www.nvsp.in, www.voterportal.eci.gov.in एवं मोबाइल एप्लीकेशन Voter helpline के माध्यम से फार्म – 6बी (आधार नम्बर लिंक) स्वयं भी कर सकते हैं। आधार कार्ड से संबंधित समस्त जानकारियां गोपनीय रहेंगी।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें