मिर्जापुर : स्वच्छता को लेकर ईओ ने गंगा मे नाविकों के संग की बैठक

मिर्जापुर। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता गुरुवार की दोपहर पालिका के अन्य अधिकारियो के साथ विंध्याचल पहुंचे, जहा उन्होंने स्वच्छ विरासत अभियान को सफल बनाने के लिए नाविक संगठनों के पदाधिकारियों एवं स्थानीय नाविकों के साथ नाव पर ही बैठक की। इस दौरान ईओ ने नाविको को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विंध्यधाम को स्वच्छ विरासत में शामिल किया गया है। विंध्यधाम में दर्शन करने के लिए दूर दराज से लोग आते है एवं घाटों पर स्नान और घाटों पर नाव से घूमते भी है।

इसीलिए घाटों पर स्वच्छता के साथ सुरक्षा भी जरूरी है।इसीलिए सुरक्षा को लेकर भी अपने नाव पर लाइफ जैकेट और क्षमता के अनुसार ही नाव पर यात्रियों को बैठाए। शासन के मंशा के अनुरूप अपने यात्रियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करे एवं नाव में डस्टबीन का छोटा डिब्बा भी रखे। घाटों की सफाई के लिए सफाईकर्मी भी लगाए जायेंगे जो उक्त कूड़ो को उठाकर निस्तारण के लिए डंप साइट पर भेजेंगे। विंध्य कॉरिडोर के बनने से अधिक संख्या में दर्शनार्थियों का आगमन होगा। इसीलिए घाटों पर स्वच्छता रखना अति आवश्यक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें