मिर्जापुर : एक करोड़ के अवैध गांजे के साथ चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना ड्रमण्डगंज, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 01 करोड़ के अवैध गांजा डरामद करते हुए तस्करी और रेकी में प्रयुक्त ट्रक और कार सहित 4 अंतरराज्यीय तस्करी को गिरफ्तार किया है। 26 जून 2023 को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लादकर मीरजापुर से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर कार व ट्रक में सवार कुल 04 व्यक्तियों को वाहन सहितपकड़ा गया।

पकड़आ गये अभियुक्तगण आशीष कुमार पाण्डेय उर्फ पवन पुत्र स्व0देवमणि पाण्डेय निवासी निबैया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, कोमल प्रसाद पुत्र रामचरण निवासी कटरा अधारताल थाना अधारताल जनपद जबलपुर (मध्य प्रदेश), जगन्नाथ मारवी उर्फ जगन्नाथ ठाकुर पुत्र स्व0मोहन निवासी उजारपुरवा थाना लॉर्डगंज जनपद जबलपुर (म0प्र0) और संदीप कुमार सिंह पुत्र स्व0सूबेदार सिंह निवासी बघेड़ा थाना करछना जनपद प्रयागराज द्वारा बताया गया कि ट्रक में केबिन के पीछे बने एक विशेष प्रकार के बॉक्स में अवैध गांजा लदा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो बॉक्स में रखा हुआ कुल 2 कुंतल 85 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-43/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक वाहन संख्याः JH16A3965 और रेकी में प्रयुक्त कार वाहन संख्याः UP70FK6130को सीज किया गया।

बाईट मिर्जापुर- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र

पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह उड़ीसा प्रान्त से ट्रक में केबिन के पीछे बनाये गये एक विशेष प्रकार के बॉक्स में गांजा छिपाकर लाते है जिसे उड़ीसा से प्रयागराज लाते समय कार चालक संदीप कुमार सिंह द्वारा अपनी कार से रास्ते में ट्रक के आगे-आगे चलकर रेकी की जाती है ताकि पकड़े न जायें । गिरफ्तार अभियुक्त आशीष कुमार पाण्डेय द्वारा गांजा को प्रयागराज ले जाकर अपने घर में रखकर आसपास के जनपदों में सप्लाई की जाती हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज वीरेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम रहे।पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें