मिर्जापुर : कैंसर पीड़ित के तीमारदारो को समर्पित होगा शिवाजी के जीवन से जुड़ा जाणता राजा महानाट्य 

मिर्जापुर। छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘जाणता राजा’ महानाट्य का आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के एमपी थियेटर के मैदान मे होने जा रहा है। शनिवार को ‘जाणता राजा’ महानाट्य आयोजन समिति मिर्जापुर के तत्वाधान मे एक संगोष्ठी का आयोजन नगर के सैमफोर्ड स्कूल के सभागार मे संपन्न हुआ। 

संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य वक्ता/अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक जी एवं विशिष्ट वक्ता/अतिथि प्रख्यायात कथावाचक शांतनु जी महाराज, सह प्रान्त संघचालक अंगराज सिंह जी, विभाग संघचालक एडवोकेट तिलकधारी जी द्वारा भारत माता एवं शिवाजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। अतिथि परिचय सह जिला कार्यवाह एडवोकेट सुनील दुबे जी ने कराया। तदुपरांत स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर विवेक बरनवाल ने मंचासीन अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेटकर एवं अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता अनिल ओक जी ने कहाकि जाणता राजा नाटक का प्रयोजन हिन्दुत्व जागरण है। आज हिन्दुत्व पर शारीरिक, सांस्कृतिक, वैचारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आघात हो रहा है। इन आघातो का सामना करने का साहस और शक्ति यह नाटक देता है। हम नवरात्र मनाने जा रहे है। असल मे नवरात्र नौ दिन तक मातृशक्ति और आसुरी शक्ति के बीच लड़ाई का है। मातृशक्तियो ने लडाई रक्तबीज से लडा, आज देश मे रक्तबीजो की कमी नही रह गयी है।

इन रक्तबीजो से संघर्ष की प्रेरणा इस महानाट्य से मिलती है। श्री ओक ने कविता के माध्यम से शिवाजी का संपूर्ण जीवन पर चर्चा किया। उन्होने शिवा अफजल की लडाई, नकली शिवाजी बनकर शिवकाशी नाई का वीरगति को प्राप्त होना, देशपांडे के नेतृत्व मे तीन सौ सैनिको द्वारा सात घंटे तक मुगलो को रोके रखना, खंडो जी खोपडे के कहने के बाद भी नाईक को सजा आदि जानकारी देने के साथ ही बताया कि हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना के समय ही शिवाजी ने अनुकंपा नियुक्ति शुरू कर मृत सैनिको के परिवार से सैनिक बनाने, मृत सैनिको के पत्नीयो को पचास प्रतिशत पेंशन योजना, बाल परवरिश, ढाई शेर अनाज योजना चलाई थी। 

प्रख्यात कथावाचक शान्तनु जी महाराज ने कहाकि 1947 मे  मिली स्वतंत्रता की अक्षुण्णता दीर्घकाल तक बनी रहे, इसके लिए हमें मानसिक रूप से तैयार रहना है। ‘सर काटना पड़े न पड़े पड़े, तैयारी अपनी चाहिए’ आज आवश्यक है कि महापुरुष और बलिदानियो की शौर्य कथाओ का हमारी पीढी बोध कर सके। कहाकि खडयंत्रकारियो ने वह इतिहास पढाया, जिससे हीन भावना आ जाय। बामपंथियो और चादपंथियो ने गौरवहीन इतिहास को प्रकट किया। उन्होने बताया कि सेवा भारती काशी प्रांत द्वारा आयोजित हो रहे जाणता राजा महानाट्य को मिर्जापुर और भदोही के राष्ट्रभक्ति को देखना और दिखाना है। एक दिन मे अधिकतम दस हजार दर्शक महानाट्य को देख सकेगे। महानाट्य के दर्शको से आने वाली समर्पण राशि से कैंसर हास्पिटल वाराणसी मेे उपलब्ध कराई गयी जमीन पर तीमारदारो के लिए भव्य सेवा सदन का निर्माण किया जाएगा, जहा निशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था मिल सकेगी। बताया कि सेवा भारती के द्वारा पीजीआई मे इस तरह का प्रकल्प ‘माधव सेवा सदन’ पहले से चल रहा है। 

शान्तनु महाराज ने ‘जाणता राजा’ महानाट्य आयोजन समिति मिर्जापुर की घोषणा की, जिसमे संरक्षक मंडल मे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र जी, मडिहान विधायक रमाशंकर पटेल जी, चुनार विधायक अनुराग सिंह जी, एमएलसी विनीत सिंह जी, राज्यसभा सांसद रामसकल जी और भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी शामिल है। संयोजक डा पवन सिंह जी प्रांत उपाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच, सहसंयोजक संजय भाई जी, इंजीनियर विवेक बरनवाल जी जिला मंत्री भजयुमो एवं नितिन गुप्ता जी जिला मंत्री भाजपा, सचिव पूर्व सह प्रान्त कार्यवाह सोहन लाल श्रीमाली जी, सहसचिव पूर्व चेयरमैन मनोज जायसवाल जी एवं सुरेन्द्र जी चुनार, प्रचार प्रमुख अनिल मिश्र जी, सह प्रचार प्रमुख विमलेश अग्रहरि जी, कोष प्रमुख इन्द्रजीत शुक्ला जी, कार्यालय प्रभारी प्रदीप पांडे जी बनाए गये है। आयोजन समिति मे चेयरमैन श्यामसुंदर केशरी जी, जिला सहकारी बैक मिर्जापुर सोनभद्र के सभापति डाक्टर जगदीश सिंह पटेल जी, विजय वर्मा जी व उत्तर मौर्य जी भी शामिल है।

आयोजन समिति के सदस्यो मे त्रिवेणी अग्रवाल जी, आनंद सिंह जी, रामचंद्र शुक्ल जी जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, आलोक राय जी, उदय प्रताप जी, विद्याभूषण दूबे जी प्रान्त उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद शामिल है। इस अवसर पर जिला प्रचारक धीरज जी, जिला संघचालक शरद चंद्र उपाध्याय सहित विचार परिवार के कार्यकर्ता पदाधिकारीगण भारी संख्या मे मौजूद रहे। संचालन सह जिला कार्यवाह सुनील दुबे जी ने किया।   

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें