मिर्जापुर : अवैध गांजा के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने धर-दबोचा

मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में थाना राजगढ़, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज 09 अप्रैल 2023 रविवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़ एवं स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र से सघन चेकिंग कर पिकअप (बिना नं0 प्लेट) में सवार 03 नफर अभियुक्तों, जय प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ राजू पुत्र स्व0 सूर्यनारायण निवासी कोटहा थाना मेजा जनपद प्रयागराज, सत्येन्द्र कुमार पुत्र मुनीम आदिवासी निवासी कोटहा थाना मेजा जनपद प्रयागराज,
संतोष पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय निवासी सदहा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को पकड़ा गया।

जिनके कब्जे से पिकअप में 54 बण्डल कुल 94 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख) बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0स0-41/2023 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है। गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप (वाहन संख्याः UP 70 LT 2417) को 207 एम.वी. एक्ट में भी सीज किया गया।

पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग उड़ीसा से पिकअप के डाला में छुपाकर गांजा लेकर सोनभद्र, मीरजापुर के रास्ते जनपद प्रयागराज पहुँचाने वाले थे तथा वहाँ से मांग एवं आवश्यकता के अनुसार जगह-जगह सप्लाई करते। गांजा परिवहन के लिये हम लोगो द्वारा पिकअप वाहन के डाला में एक विषेश केबिन बनवाया गया है जिसमें छिपाकर परिवहन करते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीमस उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें