मिर्जापुर : सपा उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन पत्र

बीजेपी कार्यालय पर किया गया जोरदार स्वागत 

नवनिर्वाचित एमएलसी ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को दी बधाई

मिर्जापुर।

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमेश यादव ने अपना पर्चा/नाम वापस ले लिया। बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के समक्ष उपस्थित होकर उम्मीदवार रमेश यादव ने अपने नाम वापसी का प्रपत्र सौंप दिया। नाम वापसी का प्रपत्र सौंपने के साथ ही पूर्व एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह का निर्विरोध निर्वाचित हुए। यह पहला वाकिया है, जब जनपद में पूर्व एमएलसी विनीत सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मीरजापुर-सोनभद्र प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न उम्मीदवारो के द्वारा जमा किये गये नामाकंन पत्र की जाॅच मंगलवार को रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं प्रेक्षक राजाराम की उपस्थिति में किया गया था। एम0एल0सी0 पद के लिये कुल 3 उम्मीदवारो द्वारा नामाकंन किया गया था, जाॅच के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार प्रेमचन्द के नामाकंन प्रपत्र में कतिपय कमियां पाये जाने के कारण अवैध घोषित करते हुये निरस्त कर दिया गया था।

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह एवं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमेश का नामाकंन पत्र वैध पाया गया था। नामाकंन पत्रो/नाम वापसी के लिये दिनांक 24 मार्च 2022 की तिथि निर्धारित की गयी थी।

इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश यादव द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। ऐसे में जनपद मिर्जापुर में यह पहला मौका है, जब पूर्व एमएलसी विनीत सिंह इस बार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

निर्विरोध निर्वाचित विनीत सिंह को एमएलसी निर्विरोध चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी के दीनदयाल पुरम बरौंधा स्थित जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के मिर्जापुर जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिह की अगुवाई मे जोर दार मल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निर्विरोध नवनिर्वाचित एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का उत्साह नामांकन के दिन ही देखकर यह साफ हो गया था कि होने वाले चुनाव में प्रतिशत मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में होने जा रही थी ऐसे में विपक्षी उम्मीदवार द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लिया गया है इसके आगे हमारे सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर राजू कनौजिया, जिला महामंत्री संतोष गोयल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, गौरव उमर, कौशल श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण भारी संख्या में मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें