मड़िहान(मिर्जापुर)। मड़िहान थाना क्षेत्र के बघौड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक चालक से पैसा छीनकर भाग रहे बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल चालक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुँची पुलिस टीम जांच पड़ताल के बाद अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मिर्ज़ापुर के एक भठ्ठे से ट्रक पर ईंट लोडकर शनिवार को सोनभद्र गया था। ईंट उतारने के बाद वापस जाते समय बघौड़ा पहुँचा, तो चालक को झपकी आने लगी। मालपुर गांव निवासी शिवशंकर पाल ट्रक को एक पेट्रोल पंप के बगल खड़ी कर सो गया। भोर में बदमाश ट्रक का दरवाजा खोलकर पैसा निकाल रहे थे, तो चालक की नींद खुल गयी। हिम्मत जुटाकर चालक दो बदमाश को दबोच लिया।
साथी को पकड़े जाने पर हौसला बुलंद तीसरा साथी चालक पर पीछे से ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल चालक की चीखपुकार पर आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश भाग निकले। सूचना पर पहुँची पीआरवी पुलिस घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए एंबुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर घटना स्थल पर पहुंचकर कोतवाल मड़िहान शैलेश कुमार राय ने छानबीन के बाद अस्पताल में चालक से पूछताछ की।
चालक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलास में जुटी है। जनचर्चा है कि मड़िहान क्षेत्र में अपाचे बाइक सवार कुछ युवा छिनैती लूट कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के लंबे हांथ उन तक पहुंच पाने में बौने साबित हो रहे हैं।