मिर्जापुर : विंध्याचल मंडल वासियों को जल्द मिलेगा राज्यस्तरीय विश्वविद्यालय की सौगात

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर । विंध्याचल मंडलवासियों को जल्द ही राज्यस्तरीय विश्वविद्यालय की सौगात मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट-माप मंत्री आशीष पटेल ने विंध्याचल मंडल जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी से मुलाकात की एवं विंध्याचल मंडल के मुख्यालय जनपद मीरजापुर में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु अग्रिम कार्यवाही करने का अनुरोध किया।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से की मुलाकात

श्री आशीष पटेल का कहना है कि विंध्याचल मंडल अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना न होने से क्षेत्रीय गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में भारी कठिनाई हो रही है। श्री पटेल ने कहा कि जनपद मीरजापुर में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु जमीन चिन्हि्त की जा चुकी है। अत: जनहित में विंध्याचल मंडल के मुख्यालय जनपद मीरजापुर में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु अग्रिम कार्यवाही कराने की कृपा करें।

राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण हेतु जमीन चिन्हि्त हो चुकी है, अग्रिम कार्यवाही का अनुरोध

बता दें कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से विंध्याचल मंडल में तेजी से विकास हो रहा है। यहां पर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं परिवहन जैसी बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें