सोलापुर में कांग्रेस पर बरसे मोदी, बोले- चौकीदार न सोता है और न डरता, ये सफाई अभियान जारी रहेगी

सोलापुर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा कि कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर फतह हासिल करेगी। मोदी ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-21 के सोलापुर-उस्मानाबाद खंड के चार लेन और सोलापुर में भूमिगत सीवरेज प्रणाली तथा तीन सीवेज प्लांट का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा- कमीशन खोरों के ये सारे दोस्त इकट्ठा होकर चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं, लेकिन इनको निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि ये चौकीदार न सोता है और न डरता है। चौकीदार को शक्ति आप सभी से मिल पा रही है. वो लोग लाख मुझे गाली दें, झूट बोलें, ये सफाई अभियान जारी रहेगा।

Image result for सोलापुर

इस मौके पर उन्होंने दोहराया कि आगामी आम चुनाव में इस बार भी भाजपा को जनता बहुमत मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नौकरी और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी विधेयक को राज्यसभा में पारित कर दिया जायेगा , क्योंकि जनप्रतिनिधि भी जनता की भावनाओं का सम्मान करते हैं।

Image result for सोलापुर

विपक्ष पर करारा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में आरक्षण के नाम कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जाता था कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम कर दिया जाएगा लेकिन हमनें कुछ कम किए बिना अतिरिक्त 10 फीसदी आरक्षण देकर सबके साथ न्याय करने का काम किया है। पीएम ने कहा कि हमनें कल लोकसभा में दलितों, आदिवासियों और ओबीसी को जो आरक्षण मिलता है उसमें से बिना निकालकर सामान्य वर्ग को आरक्षण देने का काम करके दिखाया है।  इससे विपक्ष के मुंह पर करारा तमाचा लगा है। मोदी ने कहा कि नए भारत में नई व्यवस्थाओं के निर्माण का संकल्प भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लिया है, जिस स्तर पर और जिस गति से देश में काम हो रहा है उससे सामान्य जीवन को आसान बनाने में भी तेजी आई है।

Image result for सोलापुर

पीएम ने कहा कि हेलिकाॉप्टर घोटाले के बिचौलिए को विदेश से लेकर आए. मीडिया कहती है मिशेल मामा लॉबिंग कर रहा था। मोदी ने कहा, दिल्ली के सत्ता के गलियारे से राशन की दुकान तक बिचौलिए हटाए। बिचौलियों को हटाने की मुहिम चौकीदार ने छेड़ रखी है। पीएम ने कहा कि मिशेल मामा ने चौकाने वाला खुलासा किया है, हेलीकॉप्टर की डील में शामिल नहीं था बल्कि पिछली सरकार लड़ाकू विमान की डील में भी शामिल था। जेल में बंद मिशेल मामा से किसका नाता है। कांग्रेस का क्या कनेक्शन है। चौकीदार को जागना चाहिए कि सोना चाहिए। आपका आशिर्वाद है इसीलिए चौकादीर बड़े बड़े दिग्गजों से लड़ रहा। पीएम ने कहा कि मिशेल मामा के चलते कहीं डील रुक तो नहीं गई थी। जांच एजेंसियां तो सबूत तलाश रही हैं और जनता भी जवाब मांगेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें