लखनऊ। लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शुक्रवार सुबह सामाजिक संस्थाओं एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान मीडिया इंचार्ज अशोक सिंह ने बताया कि अपरान्ह हाईकोर्ट में अवध बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अवध बार एसोसिएशन के सचिव अंगद विश्वकर्मा ने आचार्य जी का स्वागत किया।
इस मौके पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आपके समर्थन से अवध की रज को अपने सर माथे लगाऊंगा। यह देश आस्था, विश्वास और भावनाओं का देश है।
उन भावनाओं का आदर करते हुए मैं आगे बढ़ रहा हूं। जो सरकार परिवर्तन के नियम से घबराती हो, अपना संयम खो देता हो। वर्तमान परिवेश इसी तरह का है। अब सरकार से सवाल कुछ करो जवाब कुछ और दे रही है। मेरा यकीन है कि इस भूमि पर जिसने भी जन्म लिया है वो देश द्रोही नहीं है जो देश द्रोही होने का सर्टिफिकेट दे रहा है इसका मतलब है कि उसके दिल में चोर है। कानून कहता है कि निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए। मोदी-मोदी करने से समस्याओं का समाधान नहीं होगा। हमें गंभीरता से चिंतन करना है। मैं वादा करता हूं कि आपकी सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा।
बहुजन मुस्लिम महासभा ने दिया समर्थन
आचार्य प्रमोद कृष्णम के समर्थन में बहुजन मुस्लिम महासभा ने अपना समर्थन दिया और प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर आचार्य को समर्थन देते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज अपने तूफानी दौरों एवं व्यापक जनसम्पर्क व जनसभाओं के कार्यक्रमों के तहत मवैया चौराहा आलमबाग, ई ब्लाक मार्केट राजाजीपुरम, सलमान गार्डेन कैम्पवेल रोड, बाल्मीकि पुरी इरादतनगर मोहन मीकिन्स डालीगंज, फैजुल्लागंज अम्बरगंज कालोनी, मुंशीपुलिया, रजा पार्क राष्ट्र भारती स्कूल कल्याणपुर रिंग रोड पर आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा को लखनऊ से हटाने हेतु आम जनता से आवाहन किया। उन्होंने जनसभाओं में कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद-राष्ट्रवाद का नारा लगा रही है और आम जनता बिजली, पानी एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। युवा बेरोजगार होकर भटक रहे हैं, महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं, चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे में लखनऊवासियों को भाजपा के इन छद्म राष्ट्रवादियों से सावधान रहते हुए लखनऊ के विकास के लिए, गंगा-जमुनी तहजीब की हिफाजत के लिए आगे आना होगा। उन्होने कहा कि जिस प्रकार लखनऊ के जनमानस में कांग्रेस के प्रति उत्साह देखने को मिला है उसे विरोधी दलों के लोग सिमट गये हैं।
आज के कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से प्रीता हरित, शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला एडवोकेट, नितिन शर्मा, सुशील दुबे, गंगा सिंह एडवोकेट, अशोक सिंह, मल्लू नेता, रफी अहमद गाजी, रीतेश बाल्मीकि, जगदीश बाल्मीकि, डा. शहजाद आलम, नरेन्द्र श्रीवास्तव, हरनाम सिंह, मुकेश सिंह चौहान, अमानुर्रहमान एडवेाकेट, सुनीता रावत, सुशीला शर्मा, सुशीला सोनकर एवं सुशीला तिवारी, नीलम सिंह, वंदना सिंह, दीपिका अरोड़ा सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।