मोईन कुरैशी की बेगम है पाकिस्तानी, जुड़े है हवाला से भी तार

नई दिल्ली. रिश्वतखोरी विवाद में फंसने के बाद छुट्टी पर भेजे सीबीआई चीफ आलोक वर्मा  का मामला शांत होने का नाम ले रहा, इसी मुद्दे पर सियासत भी गरमा गयी है , डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को फोर्स लीव पर भेजने के बाद तो इस विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जहां विरोधी दल इस बात के लिए मोदी सरकार को घेरे हुए हैं वहीं उसके अपने दल के बड़े नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस बात के लिए अपनी सरकार पर निशाना साधा है, फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जोरों से जारी है।  ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी है कौन, जिसकी वजह से, सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में, वो हुआ जो आज तक कभी नहीं हुआ था।

मोइन कुरैशी की बेगम नसरीन हैं पाकिस्तानी

मोइन कुरैशी की बेगम नसरीन हैं पाकिस्तानी

वैसे तो मीट कारोबारी मोइन कुरैशी यूपी के कानपुर शहर का रहने वाला है लेकिन उसके कनेक्शन दूर-दूर तक फैले हुए है। तड़क-भड़क और आलीशान जीवन पसंद करने वाले मोइन कुरैशी का एक खास कनेक्शन पाकिस्तान से भी है। कुरैशी की पत्नी नसरीन पाकिस्तानी अभिनेत्री रह चुकी है, उसने कई पाकिस्तानी छोटी फिल्मों और ड्रामा में काम किया है। कहते हैं कि अपने किसी कार्यक्रम के दौरान ही उसकी मुलाकात कुरैशी से हुई और दोनों में प्रेम हुआ जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

अफसरों को विदेशी महंगे गिफ्ट देने का भी आरोप

नसरीन कुरैशी भी लग्जरी लाइफ जीती है, उसकी विलासिता का जिक्र ईडी की चार्जशीट में भी है, जो कि उसने मोइन कुरैशी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में तैयार की थी। कुरैशी पर 2011-2014 के बीच जांच एजेंसियों के अफसरों को विदेशी महंगे गिफ्ट देने का भी आरोप है।

200 करोड़ का फार्म

हाउस ईडी की चार्जशीट कहती है कि नसरीन हमेशा विदेश जाती है और महंगे सामान खरीदती हैं, यही नहीं मियां-बीवी दोनों के पास दिल्ली के छतरपुर में 200 करोड़ का फार्म हाउस है, जिसे कि फ्रेंच आर्किटेक्ट ने तैयार किया था।  यही नहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि कुरैशी ने साल 2011 में जब अपनी बेटी पर्निया की शादी की थी उसने बेटी के लिए जान गैलीनियों का डिजाइन किया हुआ वेडिंग गाउन मंगवाया था, जिसकी कीमत उस वक्त 80 लाख थी।

एपी सिंह और रंजीत सिन्हा भी नप चुके हैं

कुरैशी की वजह से केवल आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना ही जांच के घेरे में नहीं हैं, इनसे पहले सीबीआई के दो पूर्व डायरेक्टर एपी सिंह और रंजीत सिन्हा भी नप चुके हैं। कुरैशी के बारे में ईडी की चार्जशीट में चौंकाने वाले तथ्य हैं, जिसके आधार पर सीबीआई 2017 में अपने ही निदेशकों रंजीत सिन्हा और एपी सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज कर चुकी है क्योंकि तत्कालीन सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के घर से बरामद विजिटर डायरी से पता चला था कि मोइन और उसकी बीवी से रंजीत सिन्हा ने 70 से अधिक बार मुलाकात अपने घर पर की थी, कहा गया था कि ये पर्सनल मुलाकातें कोयला घोटाले के आरोपियों को जांच से बचाने के सिलसिले में हुईं थीं।

हवाला कांड से भी कनेक्शन

मोइन कुरैशी पर केवल मनी लांडरिंग या अफसरों को घूस देने का आरोप नहीं है बल्कि उसका कनेक्शन हवाला कांड से भी है। दरअसल दुबई में कुरैशी की कई कंपनियां है, जिसे की नसरीन का पाकिस्तानी भाई चलाता है, जिसका संबंध हवाला कारोबारियों से है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें