गर्भवती महिला के साथ मारपीट मासूम की मौत

कमल वर्मा/औरैया।

थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम पूर्वा कन्हई में कुछ दिन पहले कुछ नामजद लोगों ने एक गर्भवती महिला को घर में घुसकर मारपीट की थी जिससे उसे काफी चोटें आई थी। जिसके कारण महिला के नवजात शिशु की मौत हो गई। जिस पर ग्रामीणों ने शिशु के शव को लेकर ककोर मुख्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने नवजात शिशु का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम पूर्वा कन्हई निवासी नीलम देवी पत्नी अमर सिंह बुधवार को एक ट्रैक्टर भर महिला पुरुषों के साथ ककोर मुख्यालय पहुंची।

मुख्यालय पर पुरुषों के हंगामे के साथ महिलाओं के रोने की आवाजें गूंजने लगी जिसे सुनकर अपर पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय से बाहर आये, और उन्होंने मामले की जानकारी  की। उसी समय पीड़ित दंपति ने अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित को शिकायती पत्र देने हुए कहा कि गत 22 मार्च 2019 को गांव में उसके घर के बाहर दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था जिसे वह घर के अंदर से देख रही थी। अरुण कुमार उर्फ मोनू पुत्र श्री चंद्र व राहुल कुमार पुत्र श्रीकृष्ण एवं स्वदेश कुमार पुत्र इतवारी लाल व मंजू देवी पत्नी हृदेश कुमार व हृदेश कुमार पुत्र हरिश्चंद्र एक दूसरे को गालियां दे रहे थे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया।

तो वह लोग उसके घर में घुस आये और राहुल व मोनू ने उसके साथ बदतमीजी करते हुए लात घूसों से मारपीट कर चोटहिल कर दिया। इस आशय की रिपोर्ट पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाना सहायल में दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। मारपीट के समय से उसके पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार ले जाया गया। पीडिता ने एक बच्चे को जन्म दिया। मारपीट से आयी चोंटों के कारण ऑक्सीजन लगाकर सौ शैय्या जिला अस्पताल भेजा गया।

वहां से भी चिकित्सकों ने गम्भीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। बच्चे की हालत वहां भी ठीक नही हुई और चिकित्सकों ने बच्चे को घर ले जाने की सलाह दी। पीडि़त महिला का कहना है की बच्चे ने जन्म के बाद न तो दूध ही पिया और न ही रोया। बुधवार को उसके बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मृत मासूम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि इसमे जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें