युवाओं को नशे से बचाव के लिए जागरुक किया
भास्कर समाचार सेवा
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ पुलिस ने पुलिस टीम के साथ बुधवार को विभिन्न गांवों में साईकिल रैली निकाली और ग्रामीणों को नशा मुक्ति से बचाव के प्रति जागरुक किया। बहादुरगढ़ एसओ धमेंद्र सिंह ने फोर्स के साथ साईकिल यात्रा निकाली। एसओ ने कहा कि इन दिनों युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है। आने वाली पीढ़ी के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में नशा मुुक्ति को लेकर साईकिल रैली निकाली गई। थाना परिसर से लेकर बहादुरगढ़ गांव तक करीब पांच किलोमीटर साईकिल चलाई और बीच में स्थित गांवों में लोगों को नशे से बचाव के लिए जागरुक किया। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को बताया कि नशे से बचाव के लिए खुद को प्रेरित करना होगा। अन्यथा आने वाले समय में मनुष्य को बीमारियों से जूझना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि शराब, बीड़ी, सिगरेट, तमंबाकू जैसे नशीले पदार्थ से बचना चाहिए और समाज के लोगों को भी इस तरह की चीजों के सेवन से बचने के लिए जागरुक करना चाहिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि नशे से दूरी बनाने में अन्य लोगों को भी जागरुक करेंगे।