मुंबई : चार मंजिला इमारत ढही, 40-50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

Mumbai: A four-storey building has collapsed in Dongri area, 40 people are feared trapped | मुंबई में चार मंजिला बिल्डिंग ढही, 40 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11ः40 बजे चार मंजिला केसरबाई भवन भरभरा कर का ढह गया। मलबे में 50 से ज्यादा लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया है। दमकलकर्मियों के साथ ही मनपा के अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम घटनास्‍थल पर मौजूद है। इलाके के लोगों के मुताबिक यह भवन अस्सी से सौ साल पुराना था।

पल भर में गिर गई चार मंजिला इमारत, देखें मुंबई हादसे की पहली तस्वीरें

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव कार्य कर रही है। बचाव कार्य में लगे अधिकारियों का कहना है कि संकरी गली होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किल हो रही है। बचाव दल घटनास्थल के करीब जाने की कोशिश कर रहा है।

पल भर में गिर गई चार मंजिला इमारत, देखें मुंबई हादसे की पहली तस्वीरें

एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि ये बिल्डिंग 80 से 100 साल पुरानी है और इसमें 8 से 10 परिवार रहता है. जब बिल्डिंग गिरीतो इसमें 40 लोग मौजूद थे. एक बच्चे को जिंदा बचाया गया है. बाकी लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश की जा रही है