टैक्स वसूली के दौरान गुंडागर्दी जैसा व्यवहार कर बैठी पालिका टीम

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। बकाया टैक्स वसूली के लिए अभियान चला रही पालिका की टीम काम करते करते गुंडागर्दी जैसे व्यवहार पर उतर आई। दुकान को सील करने का विरोध किया तो दुकानदार से टीम धक्का मुक्की पर उतर आई। वीडियो वायरल हुआ तो पालिका की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे। हालांकि कर अधिक्षक ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि राजस्व हित में वे कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं।
दरअसल पालिका ने काफी समय से बकाया वसूली के लिए अभियान छेडा हुआ है। जिससे राजस्व भी मिल रहा है। लेकिन शनिवार को टीम की उस समय अचानक बेहद ही अजीब हरकत सामने आई जब वह एक बकाया न देने वाले दुकानदार की दुकान को सील करने पहुंची। जिसके बाद वहां पूरी प्रक्रिया ने गुंडागर्दी जैसा रूप ले लिया। दरअसल शांतिदेवी पत्नी हरीशचंद निवासी निवासी बल्देवगंज की गांधी पार्क पर एक दुकान है। जिस पर करीब 62 हजार रूपए का बकाया है। यहां टीम ने बकाया वसूली के लिए नोटिस भी जारी किया। शनिवार को वसूली के दौरान अचानक अजीब महौल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर मिले वीडियो के अनुसार टीम ने दुकान को सील करते समय दुकानदार पुत्र राकेश से धक्का मुक्की तक कर दी। राकेश का कहना था कि यह सही है कि बकाया चल रहा है। लेकिन टीम इसकी वसूली के लिए अग्रिम प्रक्रिया अपनाकर आरसी जारी कर इसे वसूल करें। लेकिन धक्का मुक्की एवं अभद्रता करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। उधर कर अधिक्षक अनिरूद्ध सिंह ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि राजस्व हित में वे केाई भी कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को पांच बकाएदारों की दुकानों को सील कर किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें