मुर्तिहा पुलिस ने दो किलो 500 ग्राम चरस व चोरी के सोने चांदी के आभूषण सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मिहींपुरवा/बहराइच l थाना कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत नेपाल बॉर्डर पर स्थित ग्राम सभा घूमना भारू मोड़ के पास से दो अभियुक्तों को मुर्तिहा पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में पाए जाने पर तलाशी लेने पर उनके पास से 2  किलो 500 ग्राम नाजायज चरस तथा चोरी किए गए चांदी सोने के आभूषणों को बरामद किया है l

मालूम हो कि मुर्तिहा कोतवाली भारत नेपाल सीमा के पर स्थित है मादक पदार्थ की तस्करी एवं अपराध को नियंत्रण में करने हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के सख्त आदेश अनुसार मुर्तिहा कोतवाली में निरंतर चेकिंग अभियान जारी रखने हेतु क्षेत्र भ्रमण के दौरान  थाना प्रभारी शशी कुमार राणा मैं हमराही वरिष्ठ उप निरीक्षक गजेंद्र पांडे, कांस्टेबल हेमंत कुमार वर्मा, दुर्गेश पांडे, कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, कांस्टेबल महेश शर्मा द्वारा घूमना भारू मोड़ के पास एक बाइक पर दो लोगों के रोकने पर पुलिस को देखकर विपरीत दिशा में भागने लगे पुलिस ने पकड़ कर तलाशी लिया तो उनके पास से नाजायज चरस तथा चोरी किए गए चांदी सोने के आभूषण बरामद हुए नाम पता मालूम कर ने पर अपना नाम सूरज पुत्र दुलारे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पचासा थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी तथा इतवारी पुत्र मैकू उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम छावनी दा0 गूढ थाना मोतीपुर बहराइच बताया।

अभियुक्त सूरज के पास से 1 किलो 400 ग्राम चरस,व 3 जोड़ी  चांदी के पायल 2अदत नाक की कील सोना तथा इतवारी के पास 1 किलो 100 ग्राम नाजायज चरस दो जोड़ी चांदी की पायल 1 जोड़ी सफेद धातु पायजेब बरामद हुई ।के विरुद्ध   सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें