
- नंदगांव के मुकुट बने केंद्रिय सचिवालय में असिसटैंट सेक्शन ऑफिसर
भास्कर समाचार सेवा
नंदगांव। कस्बा के मुकुट बिहारी प्रजापति ने केंद्रिय सचिवालय में असिसटैंट सेक्शन ऑफिसर बन कर कस्बा का नाम रोशन किया है। मुकुट बिहारी ने सीजीएल 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण करके यह पद हासिल किया है। मुकुट को सीजीएल में आल इंडिया 727 वी रैंक हासिल हुई है। मुकुट ने एमएससी राजस्थान से की है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी राजस्थान से की है। मुकुट बेहद सामान्य परिवार से आते हैं। मुकुट के पिता भगवान सिंह गोला दुकानदार हैं। सीजीएल का परिणाम आने के बाद मुकुट के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।