नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला ने पाँचवा दिन यातायात- सड़क सुरक्षा दिवस के रूप मे मनाया

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर/ मंडावर।नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला की तीनों इकाइयों का एनएसएस शिविर पांचवें दिन भी जारी रहा।तीनों इकाइयों ने पांचवें दिन को यातायात सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया। प्रातः तीनों इकाइयों द्वारा कार्यक्रम स्थल ग्राम- दयालवाला, मीरपुर व कोहरपुर मैं एक जन जागरण रैली निकाली गई। रैली को गणेश ठाकुर एडवोकेट( प्रबंधक _नारायण कॉलेज दयालवाला बिजनौर) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मुख्य मार्गो से होती हुई वापस शिविर स्थल पर पहुंची। स्वयंसेवकों ने मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम बच्चों को गाड़ी न चलाने दे, हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट ही लगाकर गाड़ी चलाएं, ओवर स्पीड गाड़ी ना चलाएं।इस संदेश को देकर जागरूक किया। दोपहर पश्चात कार्यक्रम स्थल पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आज की संगोष्ठी के मुख्य अतिथि – जगदीश कुमार- ग्राम प्रधान ( ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर रहे) ग्राम प्रधान ने स्वयं सेविकाओं व स्वयंसेवकों को 18 वर्ष आयु पुरी होने तक गाड़ी नहीं चलाना, तेज रफ्तार में गाड़ी ना चलाना, हमेशा हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी एवं रैली का नेतृत्व पवन कुमारी, लक्ष्मी चंद व ऋषि पाल सिंह ने किया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक संजय कुमार, मोनू कुमार वह रितु देवी, उपस्थिति रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें