बिजनौर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई नेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। आईएबीबीएफ WABBA के बैनर तले सुल्तान क्लासिक नेशनल जूनियर एवं सीनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन सुल्तान खान के द्वारा बिजनौर के रॉयल पाल्म बैंक्विट हॉल में किया गया। प्रतियोगिता में 180 प्रतिभागियों ने सीनियर डिवीजन में भाग लिया एवं 100 प्रतिभागियों ने जूनियर डिवीजन में भाग लिया। सीनियर बॉडीबिल्डिंग में दिल्ली से आए इम्तियाज ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता एवं आकाश ने मसलमेन का खिताब जीता। ओवरऑल चैंपियन को₹15000 कीमत की जिम मशीन व ₹11000 नगद पुरस्कार एवं₹5000 कीमत का सप्लीमेंट दिया गया। इसी प्रकार मसलमेन को 15000 कीमत की मशीन एवं सप्लीमेंट दिए गए। मैन फिजिक्स डिविजन में समीर खान ओवरऑल चैंपियन रहे। जिनको ₹5000 नगद पुरस्कार एक जिम मशीन व सप्लीमेंट उपहार के रूप में दिया गया। बॉडीबिल्डिंग जुनियर कैटेगरी में सहारनपुर से अनिल ने ओवरऑल विजेता का ख़िताब जीता।प्रतियोगिता के प्रमुख जज राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित संजीव झा रहे। जिनके जजिंग पैनल में सुबोध झा, सैयद साद अली, नईम चैंपियन, राहुल अत्रेन ,सुल्तान खान रहे।इसके अलावा प्रतियोगिता के संचालन में वसीम अहमद, जीशान अंसारी, दानिश अंसारी, शाहरुख खान, राजन, जुनैद अंसारी एवं टीम असलम खान का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें