नौहझील पुलिस ने किया अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

  • गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की चार बाइक,तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार
  • एक वांछित अभियुक्त की तलाश जारी

भास्कर समाचार सेवा

नौहझील। प्रभारी निरीक्षक नौहझील के नेतृत्व में गठित टीम को एक अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को मय चार चोरी की बाइक,एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।तो वहीं गिरोह के एक वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है।
जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि तीन वाहन चोर मय चोरी की बाइक के साथ मीरपुर की तरफ से मांट रोड़ से नौहझील की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम देवो पाठक धुलाई सेंटर के पास मांट रोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगी। चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो वह सकपका कर बाइकों को वापस मोड़कर पीछे की तरफ भागने का प्रयास करने लगे तभी बल प्रयोग करते हुए घेर घोटकर बाइक सवारों तीनों लोगों को पकड़ लिया।भागने का कारण पूछने पर तीनों ने अपना नाम नरेंद्र पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी लुधावई थाना सेवर जनपद भरतपुर राजस्थान, यशपाल पुत्र हीरो सिंह निवासी ओवार थाना उधोगनगर जनपद भरतपुर राजस्थान व अजीत उर्फ अजीया पुत्र शीशपाल निवासी हसनपुर थाना नौहझील ने बताया कि हम तीनों राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश से बाइक चोरी करते हैं, तीनों बाइक चोरी की हैं।हम राहगीरों को सस्ते दामों में बेच देते हैं।कड़ाई से पूछताछ पर दो अन्य चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। अभियुक्तगणों की तलाशी पर एक नाजायज तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।व्यक्तियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं वांछित अभियुक्त योगेश निवासी झघीना थाना उधोगनगर जनपद भरतपुर राजस्थान की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भाटी, उपनिरीक्षक आदेश कुमार चौकी प्रभारी यमुना पुल, हैड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, रामवीर सिंह, कांस्टेबल योगेश कुमार, जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें