कोरोना संकट में मंत्री ब्रजेश पाठक की नयी पहल, मरीजों के घर-घर पहुंचा रहे दवा और राहत सामग्री

भास्कर ब्यूरो
लखनऊ। गुरुवार को लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के निवासी जो कोरोना महामारी से पीडि़त हैं और होम आइसोलेट हैं या निराश्रित व असहाय हैं और किसी कारणवश दवाई से वंचित हैं, ऐसे लोगों के लिए कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रख्यात डॉक्टरों द्वारा बताई गई एक सप्ताह की दवा तथा भाप लेने का नेबूलाइजर मशीन तीसरी बार अपनी मध्य विधानसभा के मंडल अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों एवं वार्ड अध्यक्षों के माध्यम से लोगों में वितरित किया।

https://youtu.be/UQzwkdgElGI


एक सप्ताह की दवा के लिफाफे में पांच दिनों हेतु कुल 6 दवाएं हैं, जिनमें आइवरमैक्टिन 12 एमजी जिसे एक गोली रोज तीन दिनरात में खाना है। डॉक्सीसाइक्लिन कैप्सूल 100 एमजी जिसे पांच दिनों तक सुबह शाम खाना है, पैरासिटामॉल 650 एमजी जिसे सुबह, दोपहर, शाम बुखार आने पर खाना है, सेलिन विटामिन सी टेबलेट, पांच दिन तक सुबह शाम खाना है, ए टू जेड टेबलेट रोज सुबह पांच दिन तक खानी है, एवं विटामिन डी की टेबलेट जिसे सप्ताह में केवल एक बार एक गोली खानी है। मंत्री ने बताया कि लखनऊ में कोरोना महामारी की रफ्तार में गिरावट आई है और अधिकतर लोग कोरोना की बीमारी से ठीक हो रहे हैं और बहुत ही कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है लेकिन जो लोग महामारी से घरों में जूझ रहे हैं और दवाइयां खरीदकर अपने घर पर नहीं ला सकते ऐसे लोगों के घरों तक मंडल अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों एवं वार्ड अध्यक्षों के माध्यम से दवा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र ही सभी के स्वस्थ होने की कामना की और लोगों से अपील की सामाजिक दूरी का पालन करें और विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकले और हमेशा मास्क सेनिटाइजर का प्रयोग करें और ऐसे लोग जो असहाय एवं वंचित हैं उनकी मदद पूरी लगन से करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें