बुलंदशहर हिंसा : राहगीर नहीं पत्थरबाज था सुमित, VIDEO हुआ वायरल  

Sumit during Bulandshahr Violence

लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के बाद हुई हिंसा का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में सुमित अन्य युवकों के साथ पुलिस पर पथराव करता नजर आ रहा है। हालांकि वीडियो असली है या एडिट कर वायरल किया गया है, इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस और परिजनों ने भी वायरल वीडियो को लेकर चुप्पी साध रखी है।

3 दिसंबर को स्याना बवाल के बाद सोशल मीडिया पर लगातार घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें इंस्पेक्टर सुबोध को मारकर भागते युवकों को वीडियो, गोकशी को लेकर हंगामा करते युवकों का वीडियो, पुलिस के लाठीचार्ज, युवकों द्वारा चौकी में आगजनी, सुमित को गोली लगने का वीडियो वायरल हो चुके हैं। बुधवार को एक वीडियो जारी हुआ, जो सुमित को गोली लगने की घटना से पहले का है।

https://youtu.be/zAXyRo-twEk

इसमें कुछ युवक पुलिस पर पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। इन युवकों में सुमित भी शामिल दिखाई दे रहा है, जो पुलिस पर पथराव करता नजर आ रहा है। इसके बाद सुमित को गोली लगने, पुलिसकर्मियों के भागने तथा युवकों द्वारा सुमित को उपचार के लिए ले जाने का वीडियो है। बता दें कि सुमित की मौत के बाद उसके परिजनों ने बताया कि सुमित ने पुलिस भर्ती की परीक्षा भी दी थी, जिसका रिजल्ट आने वाला है। सोमवार दोपहर सुमित का एक दोस्त अरविंद के घर पर शादी का कार्ड देने के लिए गया हुआ था। चाय पीने के बाद उसका दोस्त बोला कि वह उसे रास्ते में छोड़ आए तो सुमित उसे बाइक पर लेकर गया था। चिंगरावठी पुलिस चौकी के सामने बस स्टॉप पर छोडऩे चला गया। थोड़ी ही देर बाद उसके गोली लगने की सूचना परिजनों को मिली।

वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया था कि पहली फायरिंग ग्रामीणों की तरफ से हुई थी जबकि पुलिस की तरफ से हवा में फायरिंग की गई थी। एफआईआर में भी ये बात कहीं गई है।

वहीं बुलंदशहर हिंसा और इंस्पेक्टर की हत्या के बाद फरार मुख्य आरोपी योगेश राज ने एक वीडियों जारी कर अपने आपको बेकसूर बताया है। उसने कहा है कि मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें