विराट सेना की आंधी में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, शृंखला में ली 2-0 की बढ़त

India vs New Zealand 2nd ODI LIVE

माउंट माउंगानुई । भारत ने दूसरे एकदिनी मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहला एकदिनी 8 विकेट से जीता था। दूसरे एकदिनी में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई।

325 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने 23 रनों के कुल स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल (15) को चहल के हाथों कैच आउट करवाया और भारत को पहली सफलता दिलाई। 51 के कुल स्कोर पर शमी ने खतरनाक नजर आ रहे कप्तान केन विलियमसन (20) को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। चहल ने 84 के कुल स्कोर पर कोलिन मुनरो (31) को पगबाधा आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिला दी। महेन्द्र सिंह धोनी ने 100 रनों के कुल स्कोर पर रॉस टेलर (22) को केदार जाधव की गेंद पर बेहतरीन तरीके से स्टम्प कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट 136 रनों पर गिरा। कुलदीप यादव ने टॉम लेथम को 34 रन पर पगबाधा आउट किया। 146 के स्कोर पर कुलदीप ने मैच का अपना दूसरा विकेट लेते हुए ग्रैंडहोम (03) को रायडू के हाथों कैच आउट करवा कर कीवी टीम काे छठा झटका दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें