काम की खबर : अक्टूबर से नवंबर तक के सफर में पेट्रोल करीब 10 रूपये हुआ सस्ता

नयी दिल्ली।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के चलते भारतीय बाजार में मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल सस्ते हुए। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 44 पैसे प्रति लीटर तक और घटकर साढ़े छह माह के निचले स्तर पर पहुंच गया।

डीजल की कीमत 43 पैसे गिरकर तीन माह के निम्न स्तर पर आ गई। इस वर्ष चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 84 रु प्रति लीटर के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। इसकी तुलना में पेट्रोल करीब दस रुपए घटकर मंगलवार को 74.04 रुपये प्रति लीटर रह गया।

पेट्रोल की कीमत इस वर्ष 13 मई के 74.63 रुपये के बाद सबसे कम है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल चार अक्टूबर के उच्च स्तर की तुलना में 11.72 रुपये प्रति लीटर घटकर 79.62 रुपये प्रति लीटर रह गया। दोनों महानगरों में डीजल क्रमशः 68.89 रुपये और 72.13 रुपये प्रति लीटर रह गया। दिल्ली में डीजल की कीमत 20 अगस्त के 68.92 के बाद सबसे कम है। दो अन्य बड़े महानगरों कोलकाता में पेट्रोल 76.06 रुपये और चेन्नई में 76.88 रुपये प्रति लीटर रह गया। मुंबई में डीजल के दाम क्रमशः यहां 70.74 रुपये और 72.77 रुपये प्रति लीटर रहे।

नवंबर में पेट्रोल-डीजल पांच रुपये प्रति लीटर सस्ते

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के चलते भारतीय बाजार में मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल सस्ते हुए। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 44 पैसे प्रति लीटर तक और घटकर साढ़े छह माह के निचले स्तर पर पहुंच गया।

डीजल की कीमत 43 पैसे गिरकर तीन माह के निम्न स्तर पर आ गई। इस वर्ष चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 84 रु प्रति लीटर के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। इसकी तुलना में पेट्रोल करीब दस रुपए घटकर मंगलवार को 74.04 रुपये प्रति लीटर रह गया।

पेट्रोल की कीमत इस वर्ष 13 मई के 74.63 रुपये के बाद सबसे कम है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल चार अक्टूबर के उच्च स्तर की तुलना में 11.72 रुपये प्रति लीटर घटकर 79.62 रुपये प्रति लीटर रह गया। दोनों महानगरों में डीजल क्रमशः 68.89 रुपये और 72.13 रुपये प्रति लीटर रह गया। दिल्ली में डीजल की कीमत 20 अगस्त के 68.92 के बाद सबसे कम है। दो अन्य बड़े महानगरों कोलकाता में पेट्रोल 76.06 रुपये और चेन्नई में 76.88 रुपये प्रति लीटर रह गया। मुंबई में डीजल के दाम क्रमशः यहां 70.74 रुपये और 72.77 रुपये प्रति लीटर रहे।

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें