महामारी से अब नही होगा कोई संक्रमित, दिल्ली सरकार ने की कोरोना वैक्सीन प्रिकॉशन डोज को फ्री लगाने की घोषणा

दिल्ली में कोरोना ने अपने पैस पसारने शुरू कर दिये है , जिसका प्रकोप धीर-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। फिलहाल इस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन के प्रिकॉशन डोज सरकारी टीकाकरण केंद्रों में मुफ़्त लगाने की घोषणा की है। इसको लेकर आदेश भी जारी किये गए हैं। बता दें कि केंद्र सकरार ने प्रिकॉशन डोज प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर पर उपलब्ध कराई है जोकि 18-59 साल के लोगों को लगाई जाएगी। हालांकि, इसके लिए एक फिक्स्ड रेट भी केंद्र ने तय किये हैं।

8-59 साल के लोग मुफ़्त में लगवा सकते है वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज- केजरीवाल

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि 18-59 साल के लोग सरकार वैक्सिनेशन सेंटर में मुफ़्त में वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। इस आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर कोई प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर में पैसे देकर डोज लगवाना चाहता है तो डोज लगवा सकते हैं। बता दें कि आज दिल्ली में कोरोना के 965 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, एक मरीज की मृत्यु हो गई है। संक्रमण दर 4 फीसदी रहा।

जानिए राजधानी में कब 1000 से अधिक मामले सामने आए थे

इससे पहले बुधवार को राजधानी में 1000 से अधिक मामले सामने आए थे, वहीं, एक मरीज की मौत हो गई थी। जिस तरह से कोरोना के मामले दिल्ली में सामने आ रहे हैं उसको देखते हुए केजरीवाल सरकार ने वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज मुफ़्त में लगाने का निर्णय लिया है। इससे पहले दिल्ली प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उसपर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें