कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के पास मनी लॉन्डिंग के मामले से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 25 फरवरी को करेगा। पिछले 16 फरवरी को कोर्ट ने वाड्रा की गिरफ्तारी पर लगी रोक 2 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी। इन सब के बीच एक बड़ी खबर ये भी आ रही है. शायद अब प्रियंका के पति वाड्रा भी राजनीति मैदान में कदम रखने की सोच रहे है. वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट कर ऐसे ही कुछ संकेत भी दिए है.
जानिए क्या है मामला
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट लिख राजनीति में आने के संकेत दिए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से अब तक ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। एक लंबी पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर की और जांच खत्म होने के बाद राजनीति में जुड़ने के संकेत दिए। उन्होंने यूपी में काम करने के अनुभव को खास बताया। बता दें कि प्रियंका गांधी को भी पूर्वी यूपी का ही प्रभार दिया गया है।
राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बताया खुद को
वाड्रा ने बिना नाम लिए राजनीतिक दुर्भावना के तहत उन्हें बदनाम करने की साजिश की बात कही। उन्होंने लिखा, ‘देश के वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए एक दशक से अधिक समय से विभिन्न सरकारों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की। देश के लोगों ने धीरे-धीरे महसूस किया कि इन आरोपों में सच्चाई नहीं है। लोग इस झूठ से बाहर निकले और उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया, एक बेहतर भविष्य की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।’
https://www.facebook.com/robert.vadra1/posts/10157136931604810
वाड्रा ने अपनी पोस्ट में केरल, नेपाल में आई त्रासदी के दौरान किए अपने कामों की फोटो भी साझा की। हिंदी और अंग्रेजी में लिखे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इन सबके दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा। खुद वाड्रा के शब्दों में, ‘मैं जिन बच्चों के बीच जाता था वहां से लेकर नेत्रहीन विद्यालय तक, मदर टेरेसा के विचारों से और विभिन्न धर्मों के पूजा स्थलों पर जाकर, अनाथालयों में सेवा करने से, अस्पतालों, मंदिरों के बाहर भूखे और गरीब लोगों को खाना खिलाने के दौरान बहुत कुछ सीखा और खुद को मजबूत बनाए रखा।’
अपने सामाजिक कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केरल, नेपाल और अन्य स्थानों पर बाढ़ आपदा के दौरान मदद भेजना एक संतोषजनक अनुभव था। इसके साथ ही उन्होंने अपने द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की तस्वीरें भी फेसबुक पर साझा की।
बता दें कि राबर्ट्र वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन घोटाले को लेकर ई़डी (ED) ने राजस्थान और दिल्ली में करीब 8 बार पूछताछ कर चुकी है। इस पर उन्होंने लिखा कि मैंने सभी नियमों का पालन किया है और निश्चित रूप से कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। इसलिए मैं हर इस चीज से कुछ न कुछ सीखता हूं और खुद को मजबूत बनाता हूं।
गौरतलब है कि बीते 23 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया था साथ में पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार भी सौंपा था। राबर्ट्र वाड्रा के बारे में जब प्रियंका गांधी वाड्रा से पहले पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इस तरह की चीजें चलती हैं और मैं अपना काम करती रहती हूं। इससे पहले राबर्ट्र वाड्रा को गांधी परिवार के साथ कई बार अमेठी और रायबरेली में देखा गया है। सूत्रों की माने तो राबर्ट्र बीते चुनाव में ही चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन तब उन्हें रोक दिया गया था।