महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1,35,796, कुल मरने वालों की संख्या 6286

मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार अभी भी बरकरार है। पिछले कई दिनों से लगातार साढ़े तीन हजार से ज्यादा कोरोना मरीज हर दिन आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भी 3721 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के चलते 113 लोगों की मौत हो गई है। अब महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 1,35,796 हो गई है।

सोमवार को कुल 113 लोगों की मौत के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6286 हो गई। अभी तक महाराष्ट्र में कुल 67,706 लोग ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1098 नए मामले सामने आए हैं। सिर्फ मुंबई में ही पिछले 24 घंटों में 46 लोगों की मौत हो गई। अब मुंबई में ही कोरोना कुल मरीजों की संख्या 67,586 हो गई है। मुंबई में ही कोरोना के कुल 3737 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी तक महाराष्ट्र में कुल 7,87,419 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें