दिल्ली में तीन हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 54 की मौत

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 190 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3108 हो गयी है जबकि अब तक 54 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है। वहीं अब तक 877 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस 3108 हैं। इसमें सोमवार तक के 190 नए मामले भी शामिल हैं। अब तक कोरोना से 877 लोग ठीक हो चुके हैं और 54 मौतें हुई हैं। अभी 2177 एक्टिव केस हैं। 49 लोग आईसीयू में हैं और11 लोग वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 13 दिन में दोगुनी हो रही है जबकि देश में यह आंकड़ा 9.1 दिन का है।


उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने सोमवार तक 39,911 लोगों की जांच की है। इनमें 3108 पॉजिटिव और 34,145 निगेटिव केस हैं जबकि 2401 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
दिल्ली में अब तक 98 कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं, जिसमें 4,28,484 लोग रह रहे हैं। वहीं 5438 लोगों के लैब टेस्ट हुए हैं। इनमें 273 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।