प्रेक्षकों ने की लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

शहजाद अंसारी
बिजनौर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रेक्षक आदेश तितरमारे 04-बिजनौर लोकसभा व राजेश्वर प्रसाद सिंह 05-नगीना लोकसभा ने आरओ, एआरओ व प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान प्रेक्षकों ने चुनाव संबंधि जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थित आरओ, एआरओ तथा प्रभारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस अधिकारी को जो कार्य दिये गये है वह उन्हे पूरी निष्ठा के साथ करना सुनिश्चित करे ताकि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे।
उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अपना कार्य करे तथा किसी भी प्रत्याशी/उम्मीदवार को रैली, सभा या गाडियों की अनुमति देते समय ध्यान रखे कि जिस जगह, स्थान या गाडी की वह अनुमति मांग रहा है वह वैध है या नही। उन्होने कहा कि अनुमति देने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को पूर्ण रूप से पारदर्शी निष्पक्ष बनाए रखने के लिए वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, व्यय अनुवीक्षण कक्ष एवं काल सेन्टर टीम, स्टेटिक्स सर्विलांस टीम, उड़न दस्ता टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा, लेखा टीम तथा मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति सहित कुल नो टीमों का गठन किया गया है।
उन्होंने सभी टीमों के प्रभारी मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए कि जांच के समय अपना व्यवहार कुशल रखें और शालीनता का परिचय देते हुए वाहनों आदि की चैकिंग करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिस वाहन या स्थान की चैकिंग की जाए, उसकी वीडियोग्राफी निश्चित रूप से करायी जाए और चैकिंग के दौरान निर्धारित मानक से अधिक नक़द रक़म पाए जाने अथवा शराब या अन्य कोई आपत्तिजनक वस्तु पाई जाती है तो तत्काल उसे जब्त करने की कार्यवाही अमल में लायें।
उन्होनें सचेत करते हुए कहा कि वीडियो निगरानी टीम द्वारा जो भी वीडियोग्राफी का कार्य किया जाएगा, उसका परीक्षण वीडियो अवलोकन टीम द्वारा किया जाएगा अतः वीडियोग्राफी का कार्य पूरी निष्पक्षता और शालीनता के साथ करें। इस अवसर पर मा0 व्यय प्रक्षेक सुरेश बाबू, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/उपजिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक, उप निदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, आरओ, एआरओ, समस्त प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।