खबर पक्की : दरोगा सरोज लालगंज लोकसभा क्षेत्र से होंगे भाजपा प्रत्याशी 

  • भाजपा नेतृत्व के सर्वे में दरोगा सरोज सभी  दावेदारों में सबसे आगे 
  • लालगंज लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं दरोगा सरोज 
वरुण सिंह / अरविंद श्रीवास्तव
आजमगढ़ जनपद की सुरक्षित लालगंज लोकसभा सीट पर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व दो बार सांसद व दो बार विधायक रह चुके दरोगा सरोज पर अपना दांव लगाने जा रही है । भाजपा नेताओं की बात माने तो लालगंज लोकसभा क्षेत्र में दरोगा सरोज सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में हैं । भाजपा कभी भी किसी वक्त दरोगा सरोज के नाम की घोषणा कर सकती है । भाजपा ने अपने सर्वे में पाया कि दरोगा सरोज सभी दावेदारों सबसे लोकप्रिय जुझारू व कर्मठ नेता के रूप में क्षेत्र में स्थापित हैं ।
लालगंज सीट पर भजपा की नीलम सोनकर मौजूदा सांसद हैं । नीलम सोनकर के सांसद होने के बावजूद अभी तक पार्टी ने नीलम सोनकर का टिकट घोषित नहीं  किया है । भाजपा लालगंज सुरक्षित सीट से जिताऊ प्रत्याशी के रूप में दरोगा सरोज को देख रही है । कांग्रेस पार्टी से पंकज सोनकर के आ जाने से नीलम सोनकर का दावा काफी कमजोर पड़ गया है । वहीं सपा बसपा गठबंधन से संगीता आजाद का प्रत्याशी घोषित हो जाने से भारतीय जनता पार्टी दरोगा सरोज को अपना प्रत्याशी बनाने का पूरी तरह से मन बना चुकी है ।
सांसद नीलम सोनकर का टिकट कटने की चर्चा है । दरोगा प्रसाद सरोज जो हमेसा से दलितों पिछडोंं व अगड़ो में अपनी  पैठ रखने वाले नेता के रूप में छवि है ।
सपा पार्टी मेंं दलितो और मोस्ट बैक्वर्डो की घोर उपेक्षा को देखते हुए दरोगा सरोज भाजपा मेंं  आ गये और 2017 मेंं लालगंज से विधान सभा का चुनाव लड़े और कतिपय मठाधीसो के  कारण  मात्र 1200 मतो से चुनाव हार गये थे ।  लोक सभा चुनाव मेंं गठबंधन का दबाव भाजपा पार्टी महसूस कर रही है ऐसे मेंं पासी समाज का एक लाख साठ हजार मत दरोगा सरोज के प्रत्याशी बनने से मिल सकता है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें