पीलीभीत: नवजात शिशु को कचड़े में फेंकने के आरोपी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। एक पखवाड़ा पूर्व नवजात शिशु को कूड़े में फेंकने के आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मां-बेटे को पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।

थाना बिलसंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नवजात शिशु को कूड़े में फेंकने के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने शिशु को फेंकने के आरोप मंे मां-बेटे को जेल भेजा हैं। ग्राम रुरिया धुरिया में एक पखवाड़ा पहले नवजात शिशु को कचड़े में फेंका गया था। इसके बाद बच्चा जीवित होने पर बदायूं बाल गृह भेजा गया।

इधर, पुलिस ने मामला दर्ज किया और तहकीकात शुरू कर दी। करीब 15 दिन बाद पुलिस ने मोनू पुत्र निदराम व रानी पत्नी निदराम निवासी ग्राम रुरिया धुरिया को आरोपी करार दिया। मामले के पीछे लंबी कहानी सामने आई। फिलहाल पुलिस ने घटना का सफल अनावरण किया है। थाना बिलसंडा के प्रभारी अचल कुमार ने बताया कि बच्चे को पालन पोषण के लिए बदायूं भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई हैं।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें