संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी जन समस्याएं, 23 शिकायतें प्राप्त 2 का मौके पर निस्तारण


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।एडीएम विनय कुमार सिंह ने एसडीएम विजय वर्धन तोमर, सीओ गजेंद्र पाल, तहसीलदार कमलेश कुमार, बीडीओ ज्योति चौधरी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस में आईं शिकायतों की सुनवाई की। राष्ट्रीय लोकदल के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरेंद्र सिंह तोमर, युवा ब्लॉक अध्यक्ष वरुण कुमार, बृजराज सिंह एड., चौ. घिस्सन सिंह, सरदार बलबीर सिंह, सर्वजीत सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
रालोद नेताओं का आरोप था कि ग्राम पंचायत सचिवालय पर रोस्टर बनने के बावजूद पंचायत सेक्रेट्री नहीं बैठते, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए ब्लॉक और तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। आवारा गोवंश से फसलों को नुकसान पहुंचने का मुद्दा भी रालोद नेताओं ने उठाया। नायब तहसीलदार सार्थक चावला, राज कुमार की उपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों ने 23 शिकायतों की सुनवाई की। दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
एडीएम विनय कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों का समय और गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों को लंबित शिकायतों का तत्काल निस्तारण को भी कहा। नगर पालिका परिषद नजीबाबाद प्रशासक के एडीएम विनय कुमार सिंह ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार को टैक्स वसूली और सफाई आदि के प्रति विशेष रूप से गंभीर रहने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें