
भास्कर समाचार सेवा
रोहतक। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर रविवार को पुरानी अनाज मंडी में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में उस वक्त भावुक हो गए, जब उन्होंने कहा कि यहां के तमाम परिवारों से उनका पुराना नाता है। उनका बचपन इन्ही गलियों में बीता है। जब उन्हें विधायक बनाया तो उनकी अनेक मांगों को पूरा करने का काम किया था।
माल गोदाम रोड स्थित पेच परसराम में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि उनके मामा की पुरानी अनाज मंडी में दुकान है और उनका लगातार आना जाना लगा रहता है। साल 2014 में जब रोहतक की जनता ने उन्हें विधायक बनाया, तब इस पूरे इलाके की समस्याओं से वाकिफ था। हर समस्या का समाधान करने की हरसंभव कोशिश की। पुरानी अनाज मंडी में आधुनिक सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनाने, पुरानी अनाज मंडी और रेलवे स्टेशन के बीच सालों से बंद सड़क को मंजूर करवा कर चालू करवाने, एलिवेटेड फ्लाईओवर को रेलवे स्टेशन के पास उतारने, कच्चा बेरी रोड पर एलिवेटेड फ्लाईओवर मंजूर करवाने, पुरानी अनाज मंडी का गेट आधुनिक बनवाने, नई अनाज मंडी में पार्क बनवाने, नए शेड बनवाने, सुनारियां चौक के पास महाराजा अग्रसेन सामुदायिक केंद्र बनवाने, रेलवे रोड का आधुनिकीकरण करने, दुर्गा भवन मंदिर के पास महाराजा अग्रसेन पार्किंग स्थल बनवाने, वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के पास पार्क और पार्किंग बनवाने जैसे अनेक काम करवाने का काम किया। ग्रोवर ने कहा कि भविष्य में भी इस पूरे इलाके के लोग जो भी ड्यूटी लगाएंगे, उसे पूरा करवाने की हर संभव कोशिश की जाएगी, हालांकि वह विधायक नहीं है लेकिन उन लोगों के लिए जो भी हो सकेगा, वह काम हर संभव करने की कोशिश रहेगी। इससे पहले, सभी ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय बंसल, रामचेत तायल, मुकेश आर्य, अजय निझावन, रमेश भाटिया, पंकज भालोटिया, अमित जैन जोजी, पवन आर्य, सुनील आर्य, सूरजभान शर्मा, नरसिंह दास, शंकरलाल, रमेश चांदी वाले, मुकेश गोयल, नरेश भालोटिया, रमेश चंद्र, राम गोविंद, विनय गोयल, विकास गोयल, मुकेश बिहारी, बजरंग लाल गर्ग, प्रवीण जिंदल, विनोद गुप्ता, नितिन तायल, मंगल अग्रवाल, मोंटी आर्य, पवन गर्ग, आशीष मित्तल समेत समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।