शुक्रवार को नानपारा में बंदी का असर दिखा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न

“प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर रहा”

नानपारा/बहराइच l नूपुर शर्मा के मामले को लेकर शुक्रवार को  लोगों द्वारा बंद का आह्वान किया गया था जिसके तहत एक समुदाय की दुकानें अधिकांश दुकाने बंद रहीं बंदी को लेकर पहले से ही जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में था जिलेभर में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त रही आला अधिकारी भ्रमण करते देखे गए l जिलेभर की मस्जिदों पर सुरक्षा बल मौजूद रहा जुमा की नमाज सभी मस्जिदों में निर्धारित समय पर परंपरागत संपन्न हुई कहीं पर भी कोई विरोध प्रदर्शन की सूचना नहीं मिली ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के केशव चौधरी जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र और समस्त अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते देखे गए जगह-जगह वीडियोग्राफी भी कराई गई अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा, एसडीएम नानपारा अजीत परेश, क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव, कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ नानपारा के विभिन्न मांगों पर भ्रमण करते दिखे सुरक्षा व्यवस्था भी पर्याप्त रही जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों पर भी सुरक्षा बल तैनात रहा कहीं से कोई अप्रिय  घटना की सूचना नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें