एक बार फिर खाकी पर उठे सवाल : चोरी के आरोप किशोर को दी थर्ड डिग्री, लाठी-डंडों से जमकर पीटा

  •  किशोर को बेरहमी से पीटा , एसएसपी से शिकायत
  • चलने में अस्मर्थ बेटे को गोद में लेकर न्याय की गुहार लगाने एसएसपी के यहां पहुंचा पिता
  •  एक बार फिर खाकी पर उठे सवाल, मित्र पुलिस की उड़ी धज्जियां

चोरी के आरोप में नाबालिग पर यूपी पुलिस की थर्ड डिग्री

लखनऊ। खाकी की करतूत ने एक बार फिर महकमे को शर्मसार कर दिया। पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले किशोर को बैटरी रिक्शा चोरी हो जाने के मामले में संदेह जताते हुए एक दारोगा ने गुरुवार शाम अपनी पुलिस चौकी पर बुलाकर बेहरमी से पिटाई कर प्रताडि़त कर डाला जिससे किशोर की हालत बुरी तरह बिगड़ गयी वहीं किशोर की माँ ने पुलिस की इस बर्बरता को लेकर पुलिस अधिकारियों के यहाँ मदद की गुहार लगाई है।

पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन निवासी मकान संख्या 5 ई-4/86 में रहने वाली शांति देवी पत्नी रामकुमार गौतम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गरीबी के कारण उनका चौदह वर्षीय बेटा मनीष गौतम उर्फ छोटू तेलीबाग खरिका निवासी अमरेश का बैटरी रिक्शा चलाता है.

बीते तीन दिन पूर्व 24 जून को बेटा रिक्शा से सवारी लेकर सैनिक नगर गया था,  वहाँ पहले स्कूटी पर बैठे युवक ने सवारी से बात करते हुए बेटे से पानी लेने के लिए भेज दिया.  बेटा जब पानी लेकर लौटा बैटरी रिक्शा और उस पर बैठा सवारी व स्कूटी सवार गायब हो गए थे। वहीं गुरुवार शाम लगभग 6  बजे तेलीबाग चौकी इंचार्ज ने चौकी पर बेटे को बुलाकर बेरहमी से थर्ड डिग्री की तरह टॉर्चर किया जिससे बेटे की हालत काफी खराब हो गई है और मेरा बेटा काफी दहशत में है।

किशोर की माँ ने पीजीआई पुलिस की इस बर्बरता को लेकर क्षेत्राधिकारी कैंट के यहां लिखित शिकायत की है। वही पीडि़त ने एसएसपी लखनऊ के कमांड हाउस पर पहुच कर दरोगा की शिकायत की है। किशोरी की मां ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने बेटे का पैर जूतो से कुचल कर पैर पर काफी चोट दी  जिससे मेरा बेटा न चल पा रहा है और खड़ा हो पा रहा है। जबकि मेरा बेटा ई- रिक्शा चलाकर अपने स्कूल की पीस भरने के साथ साथ परिवार की भी मदद करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें